ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

किसान आंदोलन में शहीद होने वाले किसानों को दिया गया श्रद्धांजलि

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर –-महेंद्र कंपलेक्स करगहर में कामरेड राजवंश पासवान की अध्यक्षता में शहीद बेदी पर शहीद अन्नदाता किसानों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट मौन रखकर शोकसभा मनाई गई ।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए करगहर विधानसभा के पूर्व सीपीआई प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि शहीद अन्नदाताओ के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी की उनके आंदोलन को अपना भरपूर समर्थन देकर मंजिल तक पहुंचाने एवं कामयाबी दिलाए ।यह तीन कृषि काला कानून किसान विरोधी एवं देश विरोधी है। यह भाजपा की सरकार मंडी एक्ट फार्मिंग कॉन्ट्रैक्ट आवश्यक वस्तु संशोधन कानून लाकर बड़े बड़े पूंजीपतियों कारपोरेट घरानों अंबानी अडानी टाटा बिरला को फायदा पहुंचाना चाहती है। किसानों के खेत को यह सरकार हड़पकर कॉर्पोरेट घरानों को देना चाहती है। इस काले कानून से सारे छोटे छोटे मंडियां समाप्त हो जाएंगी, एमएसपी नहीं मिलेगी किसान अपने खेत में ही मजदूर हो जाऐंगे। जमाखोरी कालाबाजारी होगी, आम जनता को सारे सामान महंगा खरीदना पड़ेगा। सरकार कहती है कि बिचौलियों को समाप्त कर रहा हूं तो किसानों का भी कहना है कि पेट्रोल-डीजल से भी बिचौलियों को समाप्त किया जाए ।और हमें डायरेक्ट 35रू० पेट्रोल 25रू० डीजल मिलना चाहिए ।यह सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। और रोजगार को समाप्त कर दी है।जिसके चलते हमारे नौजवान युवा बेकार होकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं ।यह सरकार संवेदनहीन है, इस कड़कड़ाती ठंड में आंदोलन के दौरान हमारे 33 अन्नदाता शहीद हो गए लेकिन सरकार उनके जायज मांगों को मानने के लिए तैयार नही हैं।वहीं कामरेड श्री राम राय ,कामरेड राजवंश पासवान ने किसानों के आंदोलन के समर्थन मेंआह्वान किया ।और कहा 29 दिसंबर 2020 को पटना राजभवन मार्च में अपने अन्नदाताओ के कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पटना चलने की बात कही। श्रद्धांजलि सभा में राजेश राम जग नारायण प्रसाद गुप्ता लक्ष्मण पासवान सुग्रीव राम राम सुरेश बैठा रामराज साह मोहन पासवान कुबेर राम बीरा कुमार जोगेंद्र कुमार कृष्ण बिहारी पासवान इत्यादि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Related posts

भारत के पहले कानून मंत्री एवं भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार रहे भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जयंती दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

ETV News 24

प्रखंड स्थित एसएफसी गोदाम का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी ने किया

ETV News 24

पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी

ETV News 24

Leave a Comment