ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

भारत के पहले कानून मंत्री एवं भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार रहे भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जयंती दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर भारत के पहले कानून मंत्री एवं भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार रहे भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जयंती दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिला भाजपा कार्यालय के सभागार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दीप प्रज्वलित कर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जयंती मनाया । जहां उन्होंने बताया कि भाजपा ने बाबा साहब के स्मृति को जिन्दा रखने के लिए उनके जन्मस्थली को धार्मिक स्थल की मान्यता देने का काम किया है । उन्होंने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहब सम्पूर्ण जीवन दर्शन के नायक थे । उनका जीवन वसुधैव कुटुंबकम और सर्वधर्म समभाव व सार्वभौमिकता को परिलक्षित करता है । जो देश के कमजोर और वंचित लोगों के साथ आम लोगों को जीने का अधिकार देता है । बाबा साहब ने संविधान में बताया है कि हम भारतीयों को धर्म और जातिगत उन्माद की आड़ से बाहर निकल कर देश की विकास में ध्यान देना है । बाबा साहब का कहना था कि हम भारतीयों को लोकतंत्र और संविधान को ना कमजोर होने देना है और ना ही इस पर हमला करने वाले को बर्दाश्त करना है । मौके पर हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सुभाष चन्द्र यादव ने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया ।

Related posts

नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने कैंडल मार्च निकल कर किया रोष पूर्ण प्रदर्शन

ETV News 24

सड़क दुर्घटना में महिला गंभीर जख्मी रेफर

ETV News 24

स्वच्छ गांव -गौरव हमारा” अभियान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

ETV News 24

Leave a Comment