ETV News 24
करगहरदेशबिहाररोहतास

स्वच्छ गांव -गौरव हमारा” अभियान कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर —उक्त कार्यक्रम लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान तथा स्वच्छ भारत मिशन के तत्वाधान में संचालित कार्यक्रम को शनिवार को करगहर प्रखंड सभागार में सभी स्वच्छाग्रही एवं सभी पंचायत के विकास मित्रों के बीच दीप जलाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद असलम के द्वारा कार्यक्रम शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रखंड समन्वयक -सह -सदस्य सचिव, प्रखंड परियोजना अनुश्रवण इकाई श्रीकृष्ण सिंह ने सभी कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा स्वच्छता के सभी आयामों का ग्राम पंचायतों में अनुपालन कराना है , लोगों को जागरूक करना है ,सुबह शाम मॉर्निंग फॉलोअप तथा इवनिंग फॉलोअप का अनुपालन करना है , जिससे खुले में शौच करने वाले व्यक्तियों में एक भय पैदा हो ,लोगों में जागरूकता हो ,ताकि साफ-सफाई बरकरार रहे ।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत प्रखंड करगहर ओडीएफ हो चुका है।इस मिशन को कायम रखने के लिए आज से पुनः स्वच्छाग्रही को पंचायतों में कार्य करने हेतु कार्यशाला के माध्यम से निर्देशित किया गया ।सभी स्वच्छाग्रही हर्ष पूर्वक इस कार्य को करने के लिए कार्यशाला में स्वीकृति प्रदान किए ।उक्त कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह 7 दिन तक लगातार मॉर्निंग फॉलोअप इवनिंग फॉलोअप का कार्य बिल्कुल कठोरता पूर्वक किया जाएगा ! तत्पश्चात पुनः शेष दिन अपनी उपलब्धि के लिए इंतजार की जाएगी । फिर अगले माह एक सप्ताह इसी प्रकार इवनिंग फॉलोअप मॉर्निंग फॉलोअप का कार्य कठोरता पूर्वक की जाएगी l इस प्रकार कार्य चलता रहेगा l जब तक की खुले में शौच करने वाले लोग अपने बनाए हुए निर्मित शौचालय का उपयोग नहीं कर लेते हैं l इस अभियान के तहत शौचालय का उपयोग, टूटे-फूटे शौचालय को मरम्मत करने के लिए जागरूक एवं घर आंगन की साफ सफाई से संबंधित स्वछग्रही के द्वारा बताई जाएगी l

Related posts

अपराधियों ने बाइक व पचास हजार रुपए लूटे

ETV News 24

करगहर में एक भी दुकानदार नही निकला कोरोना पोजिटिव, बैंककर्मी व अन्य व्यक्ति कोरोना पोजिटिव

ETV News 24

महादलित टोला नाजिरपुर पंचायत के वार्ड बारह में नहीं पहुंच रही नलजल योजना की पानी

ETV News 24

Leave a Comment