ETV News 24
करगहरदेशबिहाररोहतास

शिक्षकों ने लिया संकल्प विधानसभा के चुनाव में सरकार को उखाड़ फेंकन का

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर –शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड करगहर ईकाई के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षक व शिक्षिका प्रखंड शिक्षा कार्यालय करगहर के परिसर में उपस्थित होकर प्रखंड अध्यक्ष रविरंजन कुमार के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए संकल्प सभा का आयोजन कर संकल्प लेते हुए कहा कि बिहार सरकार हमारी मांग 78दिन हड़ताल के बाद नही मानी।इस लिए हम सभी शिक्षक एवं शिक्षिका पुरे प्राण के साथ यह संकल्प लेते है,कि जब तक सरकार हमारी मांगे पुराने शिक्षकों की भाँति सेवाशर्त एवम् वेतनमान की घोषणा समय रहते नही करती है तब तक हमसब अपना संघर्ष जारी रखेंगे।हम सभी राष्ट्र निर्माता एक साथ मिलकर इस सरकार को विधानसभा का चुनाव में उखाड़ फेंकने का संकल्प लेत हुए यह भी हम सब संकल्प ले रहे है कि अच्छी शिक्षा देने का,शिक्षक एवं शिक्षा विरोधी तत्वों सफाए का,नौनिहालों को विकसित करने का ,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से समझौता नही करने का ,आपसी एकता को मजबूत बनाने का ,शिक्षा कार्यालय को बिचौलियों से मुक्त करने का।मौके पर संकल्प सभा मौजूद शिक्षक संतोष कुमार राय,विजय कुमार कौशल,मो०जसामुद्दीन अंसारी, रविभूषण तिवारी, राजीव रंजन,मो०रिजवान अहमद,सत्येन्द्र कुमार ,शिवाजी प्रसाद, धीरेंद्र कुमार पाल,अजय कुमार ,संजय कुमार सिंह, रंजन तिवारी ,अमित आनंद ,संजय कुमार बैठा,विनोद प्रसाद, मीना कुमारी,गुंजन कुमारी, उषा कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

Related posts

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में आज से तीन दिवसीय किसान मेला का हुआ शुभआरंभ डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने किया उद्घाटन

ETV News 24

पूजा सेवा सदन में द्वितीय स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया

ETV News 24

गोली बारी में जवान घायल,अपने साथी जवान ने मारी गोली

ETV News 24

Leave a Comment