ETV News 24
देशपटनाबिहार

मुख्यमंत्री चुनाव छोड़ आम जनता की चिंता करें: पप्पू यादव

*आपदा सरकार के लिए कमाई का अवसर है और विपक्ष के लिए पिकनिक: पप्पू यादव*
*कन्हैया गुप्ता को न्याय दिलाने कोर्ट जायेंगे पप्पू यादव*

पटना: बेतिया के भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया गुप्ता की मौत कोरोना वायरस हो गई। उन्हें वेंटिलेटर की जरूरत थी लेकिन अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट वेंटिलेटर देने के लिए 50,000 रुपये की मांग कर रहे थे। कन्हैया गुप्ता के बेटे रोते रहे लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। यदि सुप्रीटेंडेंट को एक सप्ताह के भीतर नहीं हटाया गया तो हम उच्च न्यायालय जायेंगे। जब सरकार अपने पार्टी के लोगों को नहीं बचा पा रही है और इस महामारी को कमाई का जरिया बना लिया है तो आम जनता की जान कैसे बचेगी? उक्त बातें जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो सांसद अपने क्षेत्र में अस्पतालों को सुदृढ़ नहीं कर सकता और पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं कर सकता उसे इस्तीफा दे देना चाहिए। बिहार में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कुल मिलाकर सिर्फ एक हजार वेंटिलेटर है। सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है।

आगे उन्होंने कहा कि कोरोना के मरीजों को जबरदस्ती 11 दिनों में कोर्स पूरा करवा घर भेज दिया जा रहा है बिना यह जांच किये कि मरीज निगेटिव हुआ या नहीं। एम्स के नोडल पदाधिकारी ने जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. पूरी व्यवस्था चर्मराई हुई हैं। मैं टेस्टिंग की संख्या को प्रतिदिन पचास हजार करने की मांग करता हूं. मैंने स्वास्थ्य मंत्री से भी मिलने का समय मांगा है।

सूबे के मुख्यमंत्री को घेरते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार किसी भी तरह आनन-फानन में बस चुनाव करवाना चाहते हैं। एक तरफ कोरोना वायरस के मामले रोज़ तेजी से बढ़ रहे हैं और दूसरे बाढ़ ने जनता को बेहाल कर रख रहा है। गोपालगंज में 7 समेत राज्य भर में 23 बांध टूट चुके हैं। लेकिन मुख्यमंत्री फिर भी डिजिटल रैली कर रहे है। सिंचाई मंत्री संजय झा को तत्काल रूप से बर्खास्त किया जाये तथा पिछले 15 वर्षों में जितने भी सिंचाई मंत्री, पीडब्लूडी मंत्री, मुख्य अभियंताओं के संपत्ति की जांच होनी चाहिए।

जनता के लिए राशन और आर्थिक मदद की बात करते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित इलाकों में लोगों को न राशन मिल रहा है और न ही मोटरबोट की व्यवस्था की गई है। सरकारी कैंप और डॉक्टरों की तैनाती भी अभी तक नहीं की गई है। मैं सरकार से मांग करता हूं उत्तर बिहार के राज्यों को बाढ़ प्रभावित इलाका घोषित कर तत्काल रूप से राशन और प्रति परिवार बीस हजार रुपये की आर्थिक सहायता की जाए।

पप्पू यादव ने बेतिया की एक बच्ची का किडनी का इलाज कराने की भी घोषणा की। साथ ही उन्होंने महनार में एक नाबालिग के बलात्कार के मामले में स्थानीय एसएचओ को बर्खास्त करने तथा पौक्सो एक्ट के तहत एफआएईआर दर्ज करने की मांग की।

विपक्ष भी बस ट्वीट-ट्वीट खेल रहा है। सत्ता पक्ष लालू यादव को दोष दे रहा है और विपक्ष नीतीश कुमार को। दोनों बस एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं। जनता की चिंता किसी को नहीं है। आपदा सरकार के लिए कमाई का अवसर है और विपक्ष के लिए पिकनिक।

इस मौके पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एज़ाज अहमद, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू और अवधेश लल्लू उपस्थित रहें।

Related posts

परिवहन विभाग के 28 सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धको को डीजल खर्च पर चार्ज शीट मुख्यालय के प्रधान प्रबंधक करेंगे मामले की जाँच वही पुष्टि होने पर वेतन से होगी कटौती

ETV News 24

गाइडलाईन का पालन करते हुए एक साल बाद वर्ग 1 से 5 तक की पढ़ाई शुरू

ETV News 24

शिक्षक बहाली के सात वें चरण में बी एड अभ्यर्थियों के साथ हुआ अन्याय: सैयद शहबाज रेजा

ETV News 24

Leave a Comment