ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आटो-टोटो, दोपहिया- चारपहिया वाहन सड़क किनारे पार्किंग करने से बढ़ रही दुर्घटना

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

आटो- टोटो, दोपहिया- चारपहिया वाहन सड़क किनारे पार्किंग करने से बढ़ते दुर्घटना को लेकर भाकपा माले आंदोलन करेगी. मंगलवार को मवेशी अस्पताल के पास भाकपा माले के स्थानीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता मो० सगीर ने की तथा मनोज शर्मा, अनील राम, सोनू आदि ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किये।
बतौर अतिथि बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मोहनपुर से लेकर आभरब्रीज समेत समूचे शहर में सड़क किनारे आटो-टोटो, दोपहिया- चारपहिया समेत अन्य वाहनों का दिनभर पार्किंग रहता है।
खासकर आटो-टोटो वाले तो सड़क जाम कर सड़क पर ही सवारी की प्रतीक्षा में अपने वाहन खड़े रखते है।
इससे सड़क जाम की समस्या रहती है साथ ही दुर्घटना भी हमेशा होती रहती है. इसे लेकर अन्य वाहन चालकों के साथ आये दिन लड़ाई- झगड़े भी होते रहते है।
माले नेता सुरेन्द्र ने जिला प्रशासन से पार्किंग जोन बनाकर सड़क किनारे से अवैध पार्किंग पर पूर्णरूपेण रोक लगाने अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की है।
उन्होंने पैदल यात्रियों के लिए नाले पर बनाये गये टूटे- फूटे पैदल रास्ते को दुरूस्त करने, इस पर से दुकानदारों के अवैध कब्जे हटाने की भी मांग की है।

Related posts

अभाविप ने राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर किया पोस्टर का विमोचन

ETV News 24

रेड जोन में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं

ETV News 24

जिले वाशियो के चोरी/लूट एवं छिनतयी में लूटे गये दो और चार पहिया 35 वाहन तीस लाख मूल्य के उनके स्वामियों को लौटाये

ETV News 24

Leave a Comment