ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जदयू के पूर्व विधायक एवं उनके भाई को 5 साल की सजा,पीड़ित को 21 साल बाद मिला न्याय

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के व्यवहार न्यायालय ने सोमवार को विभूतिपुर से जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह तथा उनके भाई लालबाबू सिंह को सीपीएम नेता ललन सिंह पर जानलेवा हमला मामले में 5 साल की सजा के साथ 15 हज़ार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्ष पूर्व विभूतिपुर थाना क्षेत्र के शिवनाथ पुर गांव में शादी में शामिल होने जा रहे सीपीएम नेता ललन सिंह पर पूर्व विधायक रामबालक सिंह एवं उनके भाई लालबाबू सिंह ने जानलेवा हमला किया था। इसी क्रम में पूर्व विधायक ने सीपीएम नेता को देखते उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे भाग निकले। इसके बाद पीछा करते हुए उस पर फायरिंग की गई जिसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे।फिर भी वह जख्मी अवस्था में भागने में सफल रहे इलाज के क्रम में उनकी हाथ की चार उंगलियां काटनी पड़ी थी। इस संबंध में विभूतिपुर थाना में कांड संख्या 62/2000 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। लंबे समय तक इसको लेकर न्यायालय में दोनों पक्षों के बीच बहस हुई। इसके बाद सोमवार को व्यवहार न्यायालय के तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश प्रणब कुमार झा ने पूर्व विधायक रामबालक सिंह तथा उनके भाई लालबाबू सिंह को कांड संख्या 62/2000 में दोषी पाते हुए धारा 324, 323, 341, 27 आर्म्स एक्ट में 5 साल की सजा एवं 15 हज़ार रुपये आर्थिक दंड की सजा सुनाई है।

Related posts

पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर एक महिला आत्मदाह का प्रयास करने लगी

ETV News 24

पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

ETV News 24

आंधी के साथ बारिश और ओला से घर समेत किसानों के फसल बर्बाद

ETV News 24

Leave a Comment