ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

आंधी के साथ बारिश और ओला से घर समेत किसानों के फसल बर्बाद

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में रविवार की सुबह आंधी,पानी व ओलावृष्टि से दर्जनों झोपड़ी व एल्बेस्टर की मकान सहित किसानों के फसल को व्यापक क्षति पहुंची है।जिसमें खास कर चकमेहसी थाना क्षेत्र के कुछ जगहों पर जमकर ओला गिरा जिससे क्षेत्र के रतनपुर के अजय साह,मोहन साह,मनोज महतो,डरोरी के किशोरी मंडल,सत्तो दास,विनय कुमार ठाकुर,अमृत ठाकुर आदि लोगों के घर को क्षति पहुंची है।वही किसानों के खेतों में लगी आम,लीची,केला, सब्जी,मूंग,मक्का,पशु चारा को व्यापक क्षति हुई है।वही सबसे ज्यादा खेतों में लगी सब्जी की फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो गया।जिससे किसान हताश और परेशान है।ओलावृष्टि का आलम यह था की किसान डरोरी के अमृत ठाकुर,पुष्पंजय ठाकुर,चंदन कुमार,बिगु ठाकुर आदि किसानों के खेतों में लगी सब्जी,मक्का आदि नष्ट हो गया।हालाकि कहि से जान माल़ की छति का सूचना नहीं है।

Related posts

खलील हत्याकांड के खिलाफ इनौस ने प्रतिरोध मार्च निकालकर मुख्यमंत्री का पूतला फूंका

ETV News 24

नोखा में इमाम हुसैन की याद में निकाला गया ताजिया

ETV News 24

एसपी केसी सुरेंद्र बाबू के शहादत को सलाम,शहादत के 15 वर्ष

ETV News 24

Leave a Comment