ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

खलील हत्याकांड के खिलाफ इनौस ने प्रतिरोध मार्च निकालकर मुख्यमंत्री का पूतला फूंका

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

सरायरंजन के रूपौली निवासी खलील रिजवी हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने, मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा एवं परिजन को नौकरी देने, नफरत की राजनीति पर रोक लगाने की मांग को लेकर इनौस के कार्यकर्ताओं ने अपने- अपने हाथों में झंडे-बैनर एवं मुख्यमंत्री का पूतला लेकर अस्पताल चौक से जुलूस निकाला।
मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए मार्च बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर पुनः अस्पताल चौक पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता इनौस प्रखण्ड उपाध्यक्ष मो० एजाज ने की. चांदबाबू, आसिफ नूरैन, मो० सज्जाद, मो० शकील, मो० एकरामुल खान, राकी खान, आसिफ एकबाल, महेश कुमार, संतोष कुमार, मो० सितारे, माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए नफरत की राजनीति के खात्मे को नीतीश- मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने की घोषणा की।
मौके पर इनौस जिला सचिव आसिफ होदा एवं अध्यक्ष राम कुमार ने कहा कि नफरती ताकतें समस्तीपुर को प्रयोग स्थल बना लिया है।
कभी आधारपुर तो कभी अलतलहा तो फिर कभी मियांटोली… के नाम पर तथाकथित संगठन के कार्यकर्ता साजिश के तहत हमलावर रहे हैं। नफरत की राजनीति के खिलाफ अमन, चैन, भाईचारे की राजनीति को स्थापित करने को शांतिकामी जिलेवासी आगे आएं।

Related posts

वज्रपात से 3 की मौत, 5 घायल

ETV News 24

शांति सेवक फाउंडेशन ने दो मेधावी निर्धन बच्चे के पढ़ाई का टोटल खर्च उठाया

ETV News 24

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के फुलहारा गांव में होली मिलन समारोह व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment