ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जिले वाशियो के चोरी/लूट एवं छिनतयी में लूटे गये दो और चार पहिया 35 वाहन तीस लाख मूल्य के उनके स्वामियों को लौटाये

समस्तीपुर पुलिस की सराहनीय कदम लोगो मे अब पुलिस के प्रति सकारातमक सोच होने लगी है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर समस्तीपुर जिले मे आम नागरिकों के चोरी/लुट एवं छिनतयी में लूटे/छिने गये वाहनों मोटरसाईकिल, चार पहिया वाहन की आसूचना संकलन के आधार पर बरामदगी / जप्ती हेतु युवा एवं कुशल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी 05 विशेष टीम (मोटरसाईकिल रिकवरी टीम) का गठन किया गया। विशेष टीम (मोटरसाईकिल, चार पहिया वाहन रिकवरी टीम) के द्वारा आसूचना संकलन के आधार पर संबंधित कार्रवाई करते हुए 10वीं बार पर्याप्त मात्रा में करीब 30 लाख मूल्य की कुल 35 मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। बरामद मोटरसाईकिल, मोटरसाईकिल धारक को दिया जायेगा, जो निम्न प्रकार है:-

गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या…….
बरामदगीः-

मोटरसाईकिल रिकवरी टीम-01-
12 मोटरसाईकिल

नगर थाना- 02,मुफ्फसिल- 02,कर्पूरीग्राम 02,मथुरापुर- 01,वारिसनगर 02,खानपुर- 01,मुसरीघरारी- 02

मोटरसाईकिल रिकवरी टीम-02-
14 मोटरसाईकिल

09 मोटरसाईकिल,वैनी ओ०पी०-02,पूसा-,ताजपुर- 02,बंगरा- 01

मोटरसाईकिल रिकवरी टीम-03-
12 मोटरसाईकिल

सरायरंजन 01,चकमेहसी- 03,कल्याणपुर-,04 मोटरसाईकिल,दलसिंहसराय-01,विद्यापति- 01,घटहो ओ.पी. 01,उजियारपुर- 01

मोटरसाईकिल रिकवरी टीम-04-
05 मोटरसाईकिल,

रोसडा-01,बिथान- 02,सिंघिया-शिवाजी नगर-01,हथौडी- 01,हसनपुर- 00,लारझाघाट-
अंगारघाट-,विभूतिपुर-

मोटरसाईकिल रिकवरी टीम-05:-
05 मोटरसाईकिल

पटोरी- 02,हलई- 01,मो0नगर- 01,मोहनपुर- 01

मोटरसाईकिल रिकवरी टीम द्वारा 10वी बार बड़ी मात्रा में नागरिकों की चोरी / लूट एवं छिनतयी में लूटे/छिने गए करीब 30 लाख रूपये मूल्य की कुल 35 मोटरसाईकिल बरामद कर उनके स्वामियों को सूपूर्द किया गया है।
वर्ष 2023 माह जनवरी से अब तक नागरिकों की चोरी / लूट एवं छिनतयी में लूटे/छिने गए करीब 3 करोड़ 58 लाख मूल्य की कुल-445 मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।

Related posts

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर के पूर्व विधायक रामबालक सिंह हत्या की कोशिश मामले में दोषी करार, भेजे गए जेल

ETV News 24

मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन जख्मी

ETV News 24

सरकार प्रवासी मजदूरों को जंगल की देखभाल और पर्यावरण संरक्षण  का कार्य  दे : राम इकबाल राम

ETV News 24

Leave a Comment