ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

अभाविप ने राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर किया पोस्टर का विमोचन

डेहरी ऑन सोन संवाददाता पुष्पा कुमारी

रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रोहतास द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर पोस्टर का विमोचन अंकोड़ि गोला इकाई के बांक के गांधी सेवा आश्रम में आयोजित बैठक में किया गया। बैठक का संचालन नगर सह मंत्री सूरज गुप्ता ने किया। इस बैठक में वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय के विश्वविद्यालय संयोजक यश उपाध्याय ने पोस्टर विमोचन करते हुए कहा कि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर में जहां देश के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित होकर विद्यार्थी परिषद के कार्यों एवं नए आने वाले चुनौतियों पर विमर्श करेंगे। हर वर्ष राष्ट्रीय अधिवेशन के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने कार्यों में नवीनता लाती है एवं शैक्षणिक व सामाजिक मुद्दों को उठाकर छात्र- छात्राओं एवं समाज को विभिन्न समस्याओं से समाधान की तरफ ले जाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि इस वक्त कोविड-19 की भी भीषणता को देखते हुए राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर के संघ भूमि में आयोजन 25 और 26 दिसंबर को होने जा रहा है। जिसमें देश के सभी प्रमुख कार्यकर्ता भाग लेंगे। वहीं नगर मंत्री विवेक ठाकुर ने कहा कि, इस वर्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्चुअल माध्यम से अपने 6000 से भी अधिक इकाइयों में राष्ट्रीय अधिवेशन का लाइव प्रसारण करेगी। इसे लेकर रोहतास विद्यार्थी परिषद भी अपने इकाइयों में इसका लाइव प्रसारण करने के लिए कार्यक्रम का स्वरूप तय करेगी एवं 25 दिसंबर को जिले के इकाइयों में प्रसारण करेगी। इस पोस्टर विमोचन के कार्यक्रम में नगर सह मंत्री सूरज सोनी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवक अंकित गुप्ता, एस. एफ. एस प्रमुख रौशन कुमार, कार्यालय मंत्री श्याम कुमार, नगर कार्यकारणी सदस्य अभिषेक कुमार, प्रिंस कुमार, विशाल कुमार, पंकज कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे

Related posts

रितेश मिश्रा को पुनः विधानसभा कोअॉडिनेटर बनाये जाने पर कार्यकताओं में खुशी

ETV News 24

बदमाशों ने मुखिया पुत्र को गोली मारकर किया जख्मी, इलाजरत

ETV News 24

लॉक डाउन के उल्लंघन में सूर्यपुरा पुलिस ने तीन ऑटो को किया जब्त

ETV News 24

Leave a Comment