ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

मध्य विद्यालय मलवार ने मनाया फिट इंडिया स्पोर्ट्स सप्ताह शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिये जरूरी है योग एवं खेल कूद— मनोज कुमार

ब्यूरो चीफ रोहतास

सासाराम
रोहतास जिला के शिवसागर में भारत सरकार द्वारा आम जन एवं छात्रों के स्वस्थ को ठीक रखने हेतु हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर आयोजित फिट इंडिया कार्यक्रम की शुभारम्भ किया था,जो आज धरातल पर देखने को मिल रहा है।
शिवसागर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय मलवार द्वारा फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के गतिविधि छात्र व छात्रों द्वारा कराया गया।
प्रखंड के नोडल मनोज कुमार शारिरीक शिक्षा शिक्षक ने बताया कि छात्रों को योग,व्यायाम, कबड्डी,खो खो,ब्रेन गेम एवं क्विज कराया गया है।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिहर शर्मा द्वारा छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।उन्होने छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग देश के भविष्य हैं,इसलिये आपलोग अपने दिनचर्या में कोई एक खेल या योग जरूर अपनाएं। कहा गया है कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शेर बहादुर राम,प्रदीप कुमार,विद्यार्थी राम,प्रमोद कुमार एवं छात्र में सुमित,मनीष,अभिनव, नन्दलाल,प्रेमलता,विनीत कुमारी,खुशी,खुशबू, नेहा,अन्नू,संध्या,दीप्ती एवं अन्य छात्र व छात्राएं मौजूद थे

Related posts

माले टीम के साथ महागठबंधन के राजद प्रत्याशी ने किया क्षेत्र भ्रमण

ETV News 24

बदमाशों ने हाट से लौट रही महिला की जेवरात छीना

ETV News 24

एक ऐसे शक्स जो विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का शपथ लेकर रखा उपवास : ट्रीबॉय कन्हैया कुमार

ETV News 24

Leave a Comment