ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

एक ऐसे शक्स जो विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का शपथ लेकर रखा उपवास : ट्रीबॉय कन्हैया कुमार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिलांतर्गत विभूतिपुर प्रखंड के चर्चित ट्रीबॉय कन्हैया कुमार ने विश्व पर्यावरण दिवस के हरित अवसर पर भारत माता को पर्यावरण प्रदूषण रूपी समस्या से आजाद कराने के लिए पर्यावरण संरक्षण का शपथ लेकर बिना अन्न–जल ग्रहण किए उपवास रखा | ट्रीबॉय कन्हैया कुमार पर्यावरण संरक्षण का शपथ लेते हुए कहा कि इस संसार में मां–बाप ने हमसभी को जन्म दिया है और उस जीवन जीने के लिए हमसभी को शुद्ध प्राणवायु ऑक्सीजन की जरूरत होती है | यह तभी मिलेगा जब हमसभी पेड़–पौधा लगाएंगे | इसके अतिरिक्त आप अपने जन्मदिन, मुंडन, शादी या शादी के सालगिरह के शुभ अवसर पर पौधरोपण कर सकते है | साथ ही आपसभी तिलक फलदान में जो पांच प्रकार के फल देने का रस्म करते है तो उसमें आपसभी पांच तरह के फलदार पौधा भी देने का कोशिश कीजिए | जिससे अपसभी को फल तो खाने का नसीब होगा ही साथ में शुद्ध प्राणवायु ऑक्सीजन भी मिलेगी | ट्रीबॉय कन्हैया कुमार 150 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर 125 से अधिक पौधरोपण कर चुके हैं | इस हरित कार्य में रोसरा स्थित बीएसएस क्लब के संस्थापक पर्यावरण सांसद ऑक्सीजनमेन राजेश राजेश कुमार सुमन बहुत सहायता करते हैं |

Related posts

तारापुर विधायक के निधन पर शोक सभा का आयोजन

ETV News 24

समस्तीपुर में जदयू के वरिष्ठ नेता,जिला प्रधान महासचिव

ETV News 24

हवेली होटल चोरी के मामले में दो को जेल

ETV News 24

Leave a Comment