ETV News 24
तिलौथूबिहाररोहतास

भारतीय स्टेट बैंक ने आयोजित की ऋण वापसी शिविर समय पर ऋण अदायगी करने वाले किसानों को किया गया सम्मानित— केवल कुमार

 

 तिलौथू संवाददाता रोहतास

तिलौथू (रोहतास)
भारतीय स्टेट बैंक तिलौथू द्वारा भदोखरा पंचायत में एकमुश्त ऋण अदायगी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई किसानों ने अपने एनपीए हो गए खातों का समायोजन कर आसान और ब्याज मुक्ति के साथ ऋण अदायगी की। मध्य विद्यालय भदोखरा में आयोजित शिविर में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक मेवाआनंद , प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर मून आरिफ रहमान, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवजी पासवान,तिलौथू के शाखा प्रबंधक मनोहर ठाकुर, सोनभद्र लायंस क्लब के अध्यक्ष केवल कुमार, राजीव रंजन, असलम अख्तर, सांवली सिन्हा, सत्यानन्द कुमार,राजू मारकोनी, मनीष कुमार, अनिल कुमार कौशल उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा समय-समय पर इस तरह के ऋण समायोजन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 15 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत तक ऋण में समायोजन कर ग्राहक ऋण वापसी कर सकते हैं ।वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अन्य योजनाओं के साथ ही बैंकिंग योजनाओं पर भी सभी को संबोधित किया । स्टेट बैंक तिलौथू के शाखा प्रबंधक मनोहर ठाकुर ने सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए किसानों को समय से ऋण वापसी के लिये प्रेरित किया।सोनभद्र लायंस क्लब के उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकों से ऋण लेना और समय पर वापसी करना किसानों के साथ साथ व्यवसायियों और उद्यमियों के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि स्टेट बैंक के द्वारा जल्द ही नए लोन भी दिए जाते हैं। वही शिविर में सोनभद्र लायंस क्लब द्वारा चिकित्सा कैंप का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों को मुफ्त दवाइयां बांटी गई। इसका नेतृत्व लायंस क्लब के डॉक्टर राजीव रंजन ने किया। कार्यक्रम में समाजसेवी और क्षेत्रीय प्रबंधक मेवा आनन्द की पत्नी रजनी आनंद भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन केवल कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मुखिया भदोखरा विनोद सिंह ने किया। इससे पहले बेहतरीन ऋण अदायगी के लिए पांच किसानों को सम्मानित किया गया। वहीं दर्जनों छात्र छात्राओं के बीच खाता खोलने के बाद रुपए कार्ड दिया गया। सम्मानित होने वाले किसानों में चन्द्रगुप्त सिंह,दूधनाथ सिंह,रविकांत सिंह,राम नरेश सिंह और कृष्णा सिंह शामिल है।इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर एस बी आई लाईफ इन्सुरेंस की ओर से मंजीत नन्दन , एस बी आई लाईफ इन्सुरेंस मनीष कुमार , एसबीआई सीएसपी महराजगंज तुषार राज , चंदनपुरा संतोष कुमार , भारतीय स्टेट बैंक के फील्ड ऑफिसर तिलौथू मनीष कुमार , सुनील कुमार के साथ कई किसान मौजूद थे।

Related posts

जिलाधिकारी कौशल कुमार ओर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने लिया शहर के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा

ETV News 24

हंगमा कर रहा शराबी हुआ गिरफ्तार

ETV News 24

तीन शराब कारोबारी को जेल

ETV News 24

Leave a Comment