ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

ग्रामीण क्षेत्रों के लोग कोविड टीकाकरण में बढ़ चढ़ कर ले रहे हिस्सा

शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रमीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण केंद्रों पर देखी जा रही है भीड़

टीका लेकर अन्य लोगों को भी कर रहे हैं  जागरूक

सासाराम संदीप भेलारी

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी टीकाकरण अभियान में अब लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि शुरुआती दौर में लोगों में जागरूकता की कमी और टीका को लेकर भ्रम देखा जा रहा था लेकिन जैसे-जैसे टीकाकरण का अभियान बढ़ता गया वैसे-वैसे लोगों की भीड़ भी टीकाकरण केंद्र की ओर बढ़ती गई। आज जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह और खुशी देखी जा रही है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग जहां टीका के प्रति शुरुआती दौर में नकारात्मक सोच रखे हुए थे वहीं अब शहर की  अपेक्षा ग्रामीण लोग टीका को लेकर काफी सकारात्मक दिखाई दे रहे हैं। साथ ही साथ लोगों ने अपने गांव के अलावा आसपास के गांव पर नजर रखना भी शुरू कर दिया कि कहीं से बाहरी लोग तो नहीं आ रहे हैं। जैसे उन्हें बाहर से आए हुए लोगों की भनक मिलती तत्काल इसकी सूचना विभाग को दी जाती और उसे गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाता था। वहीं टीकाकरण का चौथा चरण आते आते जिले के सभी प्रखंडों में लोग टीकाकरण के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुँच रहे हैं। टीका लेने के बाद लोग दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं

शिवसागर प्रखण्ड अन्तर्गत बमहौर गाँव निवासी कामेंद्र सिंह कोरोना का टीका लगवाकर काफी प्रसन्न दिखे । उन्होंने कहा  कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीका लिया। साथ ही वह  अन्य लोगों को टीका लेनें के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

बमहौर निवासी विनय सिंह ने भी कोरोना का टीका लेकर प्रसन्नता व्यक्त किया है। उन्होंने कहा संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है। इसलिए मैंने भी टीका लगाया है। उन्होंने बताया टीका लगवाने के बाद मुझे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई। साथ ही उन्होंने ये भी बताया वे अपने गांव के लोगों को भी टीका लेने के लिए जागरूक कर रहे हैं

शिवसागर प्रखण्ड के अदमापुर निवासी 56 वर्षीय श्याम नारायण सिंह ने भी कोरोना का टीका लिया और लेने के बाद अन्य लोगों को भी टीका लेनें के लिए अनुरोध किया। श्याम नारायण पांडेय ने कहा  पहले कोरोना से डर लगता था क्यों कि लोग टीका को लेकर अलग अलग अलग बातें कह रहे थे। उन्होंने बताया मेरे पूर्व गांव के अन्य लोगों ने टीका लगवाया और उन्होंने बताया टीका सभी के लिए सुरक्षित है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया सरकारी अस्पताल के लोग भी गाँव में  घूम घूम कर टीका के बारे में बता रहे हैं। उन्हीं लोगों से प्रेरित होकर मैंने भी टीकाकरण करवाया

Related posts

कोल्ड स्टोरेज संचालक के मनमानी के खिलाफ कारबाई को लेकर किसान महासभा ने अनुमंडलाधिकारी को सौंपा स्मार-पत्र

ETV News 24

प्री पीएचडी वाइवा वाइस परीक्षा आयोजित

ETV News 24

4 दिनों से विधुत आपूर्ति बाधित रहने के खिलाफ इनौस ने विधुत अधिकारियों का पूतला फूंका

ETV News 24

Leave a Comment