ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

4 दिनों से विधुत आपूर्ति बाधित रहने के खिलाफ इनौस ने विधुत अधिकारियों का पूतला फूंका

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*औभरलोड रहने के कारण कर्बला पोखर, थाना चौक समेत अन्य ट्रांसफार्मर बार-बार जलता रहता है-आसिफ होदा*

*युद्धस्तर पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, पोल, केबल वायर, हैंडल, एवी स्वीच लगाने का काम शुरू करे विभाग- सुरेन्द्र*

*बिजली संकट से ताजपुर के बचे-खुचे संस्थान, धंधे भी हो रहे चौपट- मो० एजाज*

विगत 4 दिनों से कर्बला पोखर, थाना चौक समेत नगर परिषद एवं प्रखण्ड क्षेत्र के कई अन्य ट्रांसफार्मर या तो जला पड़ा है या कई अन्य ट्रांसफार्मर, तार एवं केबल आदि खराब रहने से विधुत आपूर्ति बाधित है. इसे दुरूस्त करने के बजाय विधुत अधिकारी द्वारा स्टोर में सामान उपलब्ध नहीं रहने का बहाना बनाकर कुंभकर्णी निद्रा में सोये रहने के खिलाफ बुधवार को इनौस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर विधुत अधिकारियों का पूतला फूंककर विरोध जताया!
विधुत अनापूर्ति से आक्रोशित ताजपुर वासियों को साथ लेकर इनौस कार्यकर्ताओं ने मांगों से संबधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर नारे लगाते हुए अस्पताल चौक से जुलूस निकाला!
जुलूस बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर पुनः अस्पताल चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया!
सभा को संबोधित करते हुए इनौस जिला सचिव आसिफ होदा ने कहा कि ताजपुर में विधुत अनापूर्ति समेत अन्य कारणों से पहले ही कई उद्योग- धंधे- संस्थान बंद हो चुके हैं!
अगर विधुत संकट ऐसे ही चलता रहा तो बचे- खुचे व्यवसाय, धंधे, संस्थान भी समाप्त हो जाएंगे. उन्होंने बेहतर एवं विकसित ताजपुर बनाने के लिए कम से कम निर्बाध 22 घंटे विधुत आपूर्ति के लिए ताजपुर वासियों से संघर्ष चलाने का आह्वान किया!
किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जेई केशव कुमार के आदेश पर विधुत ठेकेदार रामानंद जी द्वारा मोतीपुर में कृषि कनेक्शन हेतु 5 ट्रांसफार्मर लगाने के स्थल निरिक्षण, रूट एवं स्टीमेट बनाकर अगस्त महीने में कार्य पूरा करना था लेकिन आज तक कार्य की शुरूआत भी नहीं की गई!
सभा की अध्यक्षता इनौस प्रखण्ड उपाध्यक्ष मो० एजाज ने की. मनोज साह, मो० शकील, मुकेश कुमार गुप्ता, मो० शादान, मो० नेहाल, मो० चांद, मो० नौशाद, मो० सदीक, रौकी खान, वाहीद होदा, राजू राय, ललन दास, मो० चांदबाबू आदि ने सभा को संबोधित किया!
भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए 22 घंटे विधुत आपूर्ति होने तक संघर्ष जारी रखने की घोषणा की. अंत में विधुत अधिकारियों का पूतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया गया!

Related posts

गाड़ी चेकिंग के दौरान समस्तीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग के NH पर दो पिकअप शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

ETV News 24

समस्तीपुर में दिनदहाड़े किशोर की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

ETV News 24

रामनवमी को लेकर जगह-जगह ध्वजारोहण

ETV News 24

Leave a Comment