ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

आम के मंजर में रोग लगने से किसान परेशान

बिक्रमगंज(रोहतास)। तापमान का पारा अचानक बढ़ जाने से आम फल के उपज प्रभावित हो सकती हैं । एकाएक पारा बढ़ने से आम का मंजर काला पड़ने लगा हैं । काले पड़ने के साथ ही दहिया रोग से मंजर प्रभावित होते देखा जा रहा है । शुरुआती दौर में आम के मंजर काफी बहेतर थे और अच्छी उपज होने की उम्मीद किसान लगा रहे थे । हालांकि मौसम की बेरुखी मार से खेती करने वाले किसान काफी चिंतित दिख रहे हैं । अचानक गर्मी बढ़ने से आम के मंजरों में रोग लगना शुरू हो गया हैं । पेड़ में लगे मंजर काले होने लगें है । जिससे आम के मंजर सूखने एवं झड़ने की समस्या उत्पन्न हो गई हैं । ऐसे में किसानों को चिंता सताने लगी हैं । किसान मंजर बचाव के लिए हर प्रकार का उपाय करते देखे जा रहे हैं । कृषि विज्ञान केंद्र से लेकर प्रखंड कृषि कार्यालय के विशेषज्ञों से संपर्क करते देखें नजर आ रहे हैं । आम के बगीचे से जुड़े किसान हरिशरण दुबे , रामाकांत पांडेय सहित कई किसानो ने बताया कि दहिया रोग लगने व मंजर काले होने की समस्या से निजात पाने के लिए रासायनिक दवा का छिड़काव किया जा रहा है । ताकि मंजर सुरक्षित रह सके ।

Related posts

भूमि विवाद जनता दरबार में 8 मामले पर सुनवाई,6 का निपटारा

ETV News 24

मनोज श्रीवास्तव का आईडीयलिजम अतुलनीय: श्री आर के सिंह, कैबिनेट मंत्री, पॉवर और न्यू रिन्यूएबल एनर्जी, भारत सरकार

ETV News 24

झूठ-फरेब को सच्चाई से डर लगता है इसलिए सुर्खियों में है उजियारपुर- फूलबाबू सिंह

ETV News 24

Leave a Comment