ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

कोल्ड स्टोरेज संचालक के मनमानी के खिलाफ कारबाई को लेकर किसान महासभा ने अनुमंडलाधिकारी को सौंपा स्मार-पत्र

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*10-10 चेंबर का सरकारी सब्सिडी उठा रहे लेकिन 3-4 चेंबर ही चालू*

*आचार संहिता समाप्त होते ही शुरू होगा आंदोलन-ललन कुमार*

कोल्ड स्टोरेज संचालक के मनमानी एवं किसान विरोधी रवैया से आलू उत्पादक किसान परेशान हैं।
रसीद काटने के बाबजूद उनका आलू स्टोर में रखने से इंकार किया जा रहा है. 2-2 दिन लाईन में लगाया जाता है जबकि रात के अंधेरे में बाहरी व्यवसायी का आलू अधिक वसूली कर चुपके- चुपके स्टोर में रखा जा रहा है।
इसकी शिकायत बुधवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला संयोजक के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल क्रमशः अशोक कुमार, सोनेलाल पासवान, माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, माले जिला सचिव उमेश कुमार ने अनुमंडलाधिकारी को स्मार-पत्र सौंपकर दोषी कोल्ड स्टोरेज संचालक पर कारबाई करने, स्टोर में रखे आलू उत्पादक किसानों की सूची सार्वजनिक करने, उठाये जा रहे सब्सिडी की जांच करने एवं तमाम इच्छुक किसानों के आलू स्टोर में रखने की व्यवस्था करने की मांग की है अन्यथा 8 अप्रैल के बाद आंदोलन चलाने की घोषणा की है।
किसान नेता ललन कुमार ने कहा है कि 6 अप्रैल को इस मुद्दे पर अनुमंडलाधिकारी के समक्ष किसानों का धरना- प्रदर्शन था लेकिन आचार संहिता के कारण प्रशासनिक अनुमति नहीं मिला। आचार संहिता समाप्त होते ही मनमाना एवं किसान विरोधी स्टोर संचालक के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Related posts

समस्तीपुर में दबंगों का कहर जारी

ETV News 24

चहक प्रशिक्षण मे सामिल सभी शिक्षकों मे दिख रहा काॅफी उत्साह

ETV News 24

डीएम के निर्देश धान अधिप्राप्ति को सुगम पारदर्शी बनाने के लिए सभी गठित दल द्वारा जांच कराया गया

ETV News 24

Leave a Comment