ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

विवेक-विहार मुहल्ला में न सफाई और न ही कूड़े का उठाव होता, मुहल्लावासी करेंगे आंदोलन- सुरेंद्र

नगर आयुक्त को शिकायती आवेदन सौंपकर कारबाई की मांग की गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

शहर के मुख्यालय से सटे विवेक-विहार मुहल्ला में न तो सफाई और न ही कूड़े का उठाव की व्यवस्था आज तक की गई है. नाले भी टूटे-फूटे एवं कीचड़ से भरे पड़े हैं।
हाल्डि़ग टेक्स, कूड़ा उठाव, सफाई समेत अन्य टेक्स लगना शुरू हो गया है।
नगर निगम के संपूर्ण क्षेत्र में सुविधा मुहैया कराने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा भी दिया गया है लेकिन विवेक-विहार मुहल्ला में आज तक सफाई, कूड़ा उठाव, नाले की सफाई शुरू नहीं किया गया है।
इससे मुहल्लावासी आक्रोशित है. कई बार एनजीओ संचालक से भी इसकी शिकायत की गई लेकिन इसका कोई असर नहीं देखा गया. विवेकविहा-विहार के अलावे भी अन्य कई मुहल्लों को नगर निगम के सुविधा से अलग रखा गया है जो नगर निगम का पक्षपातपूर्ण कारबाई है।
इसे लेकर बुधवार को विवेक-विहार मुहल्ला विकास समिति के सचिव सह भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने नगर निगम के आयुक्त को शिकायती आवेदन सौंपा है।
आवेदन में मुहल्ला में सफाई, नाले की सफाई, कूड़ा उठाव, टूटे नाले एवं सलैब मरम्मत करने की मांग अन्यथा मुहल्लावासी एवं भाकपा माले के संयुक्त बैनर तले आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है।

Related posts

बसंत पंचमी के अवसर पर हुआ मां सरस्वती का पूजन

ETV News 24

गर्मी का सितम, आसमान से बरस रही आग

ETV News 24

समस्तीपुर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान, मची अफरातफरी

ETV News 24

Leave a Comment