ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

चहक प्रशिक्षण मे सामिल सभी शिक्षकों मे दिख रहा काॅफी उत्साह

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

पताही,पू.च:-यूएचएस कोदरिया प्रशिक्षण केंद्र पर पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण लगातार चौथे दिन भी सभी प्रतिभागियों द्वारा बेहतरीन गतिविधियों के माध्यम से होता रहा।
प्रशिक्षण मे सामिल सभी शिक्षकों के चेहरे काफी चहकते हुए नजर आए।
प्रशिक्षण केंद्र पर स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर,चहक प्रशिक्षण-सह-सदस्य जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं अनुसमर्थन कोषांग,पू.च श्री जयप्रकाश ठाकुर एवं रूपेश कुमार रवि साथ मे स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर,चहक प्रशिक्षण पताही श्री मुकेश कुमार ने उपस्थित सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को विद्यालय स्तर पर चहक प्रशिक्षण के सफल क्रियान्वयन को लेकर दिशा-निर्देश दिया साथ ही सदन मे कई तरह के गतिविधि कराकर शिक्षकों मे एक नई उर्जा का संचार किया।
प्रशिक्षण केंद्र के मेंटर-नागेन्द्र पंडित एवं प्रशिक्षक-अरबिन्द कुमार एवं सुनिल कुमार सिंह द्वारा लगातार विभिन्न गतिविधियों एवं वाद-संवाद के माध्यम से शिक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण मे मुख्य रूप से मृत्युंजय ठाकुर,विनोद कुमार पाण्डेय,अब्दुल हकीम,मुरारी कुमार,मो.समीउल्लाह,हुस्ने आरा,संजीव कुमार,मोजाहेरूलबारी,बिकास कुमार दूबे,राकेश कुमार,रंजना देवी,उपेन्द्र कुमार राय,रोबैया खातून,कमलेश्वर कुमार सिंह,शिवशंकर दास,आशुतोष कुमार,राजेश कुमार,खुर्शिदा खातून,सोना देवी,माजेदा बेगम,अजय कुमार राउत,सरोज कुमारी,विनीता कुमारी,ममता कुमारी,प्रतिभा कुमारी,चंचला कुमारी,रामनरेश साह,सुरेन्द्र राम,प्रधान कुमार सिंह,अनिता कुमारी,अनिल पासवान,मो.परवेज आलम,विनोद प्र.कुशवाहा,रंजू कुमारी,उमाशंकर कुमार,नौशाद आलम,राजकिशोर सिंह,मो.आफताब आलम,ओमप्रकाश रजक आदि शिक्षक सामिल है।

Related posts

लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने कार्यालय मे केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया एवं गरीबों को कराया मिस्टी भोजन

ETV News 24

सेवा और सहयोग ही चिकित्सक का धर्म : डां ललन

ETV News 24

खोखला होने लगा गौरक्षणी ओवर ब्रिज वाहन चालक को हो रही है परेशानी

ETV News 24

Leave a Comment