ETV News 24
नौहट्टाबिहाररोहतास

फसल चराई से किसान त्रस्त

नौहट्टा संवाददाता प्रीति कुमारी

रोहतास जिला के नौहट्टा दारानगर व भदारा के किसान इन दिनों मवेशियों द्वारा खेती चराई से त्रस्त हैं। पचास मवेशी रात मे किसी समय आकर खेत मे लहलहाती फसल को भोजन बना ले रहे हैं। रविवार की रात में बिरधा चौधरी शंकर चौधरी शिवपूजन चौधरी की गेहूं के फसल को मवेशियों ने बर्बाद कर दिया। हालांकि किसान रखवाली करते हैं। लेकिन मवेशी कब आते हैं, पता ही नहीं चलता है। वह कभी दारानगर तो कभी भदारा तो कभी बेलौंजा के सीवान में जाकर फसल बर्बाद करते हैं। सूर्योदय से पहले सोन डीला पर भाग जाते हैं

Related posts

बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के दावों की प्रशांत किशोर ने खोली पोल, बोले- आतंकवाद से प्रभावित जम्मू-कश्मीर शिक्षा के मामले में बिहार से बेहतर, आज बिहार देश में सबसे पीछे 28वें नंबर पर है

ETV News 24

शान्ति पूर्ण वातावरण माहौल में मना मोहर्रम

ETV News 24

69 लाख में मिलेगा समस्तीपुर बस स्टैंड का ठेका

ETV News 24

Leave a Comment