ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

69 लाख में मिलेगा समस्तीपुर बस स्टैंड का ठेका

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर शहर के नगर निगम अंतर्गत कर्पूरी बस स्टैंड अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 से ठेका के माध्यम से टोल टैक्स की वसूली करेगा । यह ठेका 69,26,400 लाख रुपये का है। यह निर्धारित सुरक्षित जमा राशि पर किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने बस अड्डों को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पिछले सात वर्षों से बस स्टैंड में विभागीय वसूली के नाम पर अवैध लोगों से टोल टैक्स वसूलने का खेल बंद हो जायेगा।उक्त राशि पर बस स्टैंड की व्यवस्था कर टोल टैक्स वसूली को मंजूरी दी गयी है। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार दरभंगा ने मंजूरी दे दी है। नगर पालिका ने प्रस्ताव को मंजूरी के लिए डीएम के माध्यम से प्राधिकरण को भेजा था। नगरपालिका कर निरीक्षक ने कहा कि 2017 में, वही सुरक्षित जमा राशि 1,91,51,550 रुपये तय की गई थी। लगातार 23-24 वर्षों तक खुली डाक से इस रकम पर कोई समझौता नहीं हुआ।अधिक राशि मांगे जाने के बाद कोई भी ठेकेदार समझौते में भाग लेने को तैयार नहीं था। नतीजा, तब से कर्पूरी बस स्टैंड का टोल टैक्स वसूली विभागीय स्तर पर जारी है।विभागीय अधियाचनों के कारण नगर निगम के बस अड्डों को हर साल राजस्व की भारी हानि हो रही थी।इस बीच प्राधिकार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 2017-18 में 3520326 रु. 2018-19 में 3311064 रु. 2019-20 में 4287532 रु, 20-21 में 2825400 रु., 21-22 में 2849300 रु., 2022-23 में 4248670 रु वसूली की गई। गौरतलब है कि वसूली की रकम बहुत कम थी। जबकि बस स्टैंड से गुजरने वाली बसों की संख्या है इन बसों की कुल खेप है वर्ष 2017 से टोल टैक्स विभागीय वसूली की आड़ में काउंटरों पर अवैध लोगों को बैठाकर टोल टैक्स वसूली का खेल चल रहा है। मार्च में नए समझौते के बाद खेल ख़त्म हो जाएगा।

Related posts

कोरोना से बचाव एवं जागरूकता अभियान के दौरान गरीबों के बीच डिटौल साबुन, मास्क, सैनिटाईजर आदि का वितरण

ETV News 24

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

ETV News 24

इंस्पेक्टर ने किया सीमा निर्धारित

ETV News 24

Leave a Comment