ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

शान्ति पूर्ण वातावरण माहौल में मना मोहर्रम

करगहर रोहतास
मोहर्रम पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी उत्साह देखने को मिला। प्रखंड के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा था।
ताजिया के जूलूस को लेकर पुलिस बलों के अलावे मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई थी ,करगहर प्रशासन किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए मुस्तैद था। इस दौरान असामाजिक तत्वों पर नज़र रखने के लिए सादे लिबास में भी पुलिस कर्मी तैनात थे। मोहर्रम की मोनिटरिंग खुद थानाध्यक्ष सम्भाल रहे थे। विधि-व्यवस्था को लेकर शनिवार को भी प्रखंड के कई इलाकों में थानाध्यक्ष देर रात स्वयं भ्रमण करते रहें। प्रखंड में विभिन्न इलाकों में निकाले गए ताजिया को कर्बला तक शांति पूर्वक पहुँचाया गया। प्रखंड के विभिन्न इलाकों में पुलिस-बल की तैनाती दंडाधिकारी की देखरेख में की गई। इस दौरान शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी गई।प्रखंड के कई क्षेत्रो में निकलने वाली ताजिया में कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर प्रशासन सतर्क दिखा । पुलिस ने वैसे शरारती लोगो को ध्यान मे रखा गया था की जो ताजिया को कर्बला तक पहुचने में व्यवधान न डाले। कर्बला के अलावे मुख्य मार्गो पर पुलिस की गश्ती बढाई गयी थी । विभिन्न चौक-चौराहों पर बना-बनईठी के कई कलाकारों ने जमकर लाठियां भांजी। इन करतबों को देखने के लिए काफी संख्या में महिला एवं पुरुष सड़कों के किनारे जमे रहे। करगहर के सभी मोहल्ले ,एवं विभिन्न गांव इस्लामपुर,कौवाखोच, सेमरी,शिवपुर,रूपैठा ताजिया निकाल अपने गाँव बाजार व मौहाले भ्रमण करते हुए करगहर बाजार लायें। जहाँ बाजार के विभिन्न जगह करतब दिखाते हुए सभी ताजिया एवं खिलाड़ी अपने अपने स्थित में अखाड़े में पहुंची,पहुचने के बाद अखाड़ों के कलाकारों ने अपने करतब से सबको आश्चर्य चकित कर दिया। मजहबी कलाकार गाजे-बाजे और ढोल-तासे के साथ देर रात तक करतब दिखाते रहे। जुलूस के दौरान इलाके में आपसी सौहार्द का माहौल देखने के साथ साथ भारत के राष्ट्रीय ध्वज को मिला और तिरंगे रंग का ताजिया देखने का मिला।मुहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समुदाय में विशेष चहल-पहल देखी गई। इस दौरान मोहर्रम पर कर्बला की याद में युवाओं द्वारा अखाड़ेबाजी कर करतब दिखाए गए। इससे पहले ताजिया के आखडे सलामी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी धमेन्द्र कुमार,थानाध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार दास , सीडीपीओ भाकपा नेता महेन्द्र प्रसाद, कांग्रेस नेता सुशील मिश्रा,सहित लोगों को सलामी देने प्रश्चात आये मुख्य अतिथिओं को फलाहुल मुसलमीन कमिटी के द्वारा पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया। मुहर्रम कमिटी के खलीफा गुड्डू राईन ने कहा कि मुहर्रम का पर्व शांति व सौहार्द्र का प्रतीक है। इसमें न केवल मुस्लिम बल्कि हिंदु समुदाय के लोग भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते आए हैं। उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से इस पर्व को मनाने के लिये हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों को बधाई देते हुये कहा कि करगहर में वर्षों से लोग इस परंपरा का निर्वहन करते चले आ रहे हैं। इसी तरह आगे भी शांतिपूर्ण ढंग से आपसी सौहार्द्र बनाकर रखने की अपील की। खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रकार के करतब से लोगों का मन मोह लिया। वहीं फलाहुल मुसलीन कमिटी के पूर्व खलीफा सनौवर राईन के दुकान पर हजारों लोगों प्रसाद के रूप में खिचड़ा खिलाया गया। मौके पर अब्दुल सोहराब, गुड्डू आलम, मो 0 इलताफ इरशाद रंगसाज, जैनूल आवेदीन,प्रवेज अहमद,रफीक आलम,प्रवेज आलम,अजहर आलम ,सफीक आलम,नौशाद राक, दौलत राईन, अख्तर राईन बच्चा सिंह यादव, मोहन पहलवान, इशाद आलम,मो० सैफ अहमद ,खलीफ जलालुद्दीन अंसारी , फिरोज राईन पुतुल कुरैशी जब्बार अंसारी, बड़क आलम, इश्तेखार आलम, जूगनू आलम,सहित आदि लोगों उपस्थित थे।

Related posts

शराब कांड के फरार आरोपी गिरफ्तार

ETV News 24

समस्तीपुर में 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख ग्रामीणों में मचा कोहराम

ETV News 24

समस्तीपुर में जारी रहेगा ठंड का प्रकोप

ETV News 24

Leave a Comment