ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख ग्रामीणों में मचा कोहराम

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर। विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के विभूतिपुर उत्तर पंचायत माधोपुर गंडाही शक्कर चोरी चौर में अचानक आग लग गई,आग का तांडव देखकर किसान अपनी मेहनत बचाने के लिए जलते खेत में उतर गये,आग उसकी फसल को निरंतर आगोश में ले रही थी, किसान बेतहाशा मजबूरन हंसिया लेकर अपनी फसल को तेजी से ज्यादा से ज्यादा काट कर बचाने में लगे थे l हालांकि आग के लपटों के सामने यह कोशिश छोटी साबित हुई । देखते ही देखते करीब 15 बीघा से कहीं अधिक फसल जलकर राख हो गई । वही आग के बिकराल रूप को देखकर वही सी. बी. डब्लू ईट उद्योग पर मौजुद jcb ड्राइवर देवेंद्र ने साहस का परिचय देते हुए अपने जान पर खेलकर चारो तरफ से गेंहू को काटकर आग के लपटों पर काबू पाने में सफलता प्राप्त किया। आग लगने के तुरंत बाद अग्नि सामक दल को कॉल किया लेकिन आग पर जब काबू पा लिया गया उसके बाद अग्नि शामक वाहन घटना अस्थल पर पहुँचा l जिन किसानों का फसल जला उनमें विकास कुमार पिता गणेशी महतो, बूटन महतो, हरे राम ठाकुर,जगदीश ठाकुर, सरवन,दामोदर महतो,मनी लता देवी, राकेश कुमार, झरी रजक, हरि ठाकुर, मनोज कुमार, जुगल महतो, योगेश्वर महतो सहित दर्जनों से अधिक किसानों फसल जलकर राख हो गई l पैक्स अध्यक्ष रविंद्र कुमार समाजसेवी जगदीश कुमार जग्गा, स्थानीय युवा चंदन कुमार,उपमुखिया आशुतोष कुमार, पंचायत समिति पुत्र प्रमोद कुमार समाजसेवी दिनेश प्रसाद ने लोगो को सांतना दिया और मौके पर मौजूद मुखिया पति अरुण राय ने कहा कि मैं सरकार से अपील करूंगा कि जले हुए खेतों के मालिक को उचित मुआवजा सरकार के द्वारा मुहैया कराई जाए।

Related posts

समस्तीपुर : सरायरंजन के महुली आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन

ETV News 24

कटिहार/जिले में आस्था के नाम पर टूट रही सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की धज्जियां,

ETV News 24

घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग जनवादी नौजवान सभा के जिला मंत्री उमेश शर्मा की

ETV News 24

Leave a Comment