ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

DM की अध्यक्षता में जिला कल्याण एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण की समीक्षात्मक बैठक की गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:

1. *मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना*
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना वर्ष 2020 में 1047 विद्यार्थियों में से 847 विद्यार्थियों का प्रोत्साहन राशि भुगतान किया जा चुका है शेष 200 विद्यार्थियों का भुगतान लंबित है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शेष विद्यार्थियों का खाता संख्या एवं वांछित कागजात यथा मार्कशीट,आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर आदि उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रोत्साहन राशि भुगतान नहीं हो पाया है।

2. *अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास योजना*
छात्रावास निर्माण हेतु अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं हो पाया है।
उक्त छात्रावास को जिला मुख्यालय में ही बनाया जाना है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अंचल अधिकारी समस्तीपुर द्वारा प्रतिवेदित किया गया है, कि जिला मुख्यालय में जमीन उपलब्ध नहीं है।

3. *मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना*
मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत जिला चयन समिति से चयनित दो प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था जिसमें से एक मदरसा इस्लामिया अकैडमी सिरसिया हसनपुर को LPC रैयत के नाम से होने के कारण विभाग द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया।
तथा मदरसा इस्लामिया शाहपुर बघौनी का प्रस्ताव विभाग से स्वीकृति की प्रक्रिया में है। जिलाधिकारी द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि संबंधित अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर मदरसा के नाम से एलपीसी निर्गत कराएं।

4. *अल्पसंख्यक मुस्लिम महिला तलाकशुदा/परित्यक्ता सहायता योजना*
अल्पसंख्यक मुस्लिम महिला तलाकशुदा योजना अंतर्गत दो लंबित आवेदनों का निष्पादन कराने का निर्देश जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी समस्तीपुर को दिया गया।

5. *कब्रिस्तान घेराबंदी योजना*
कब्रिस्तान घेराबंदी योजना अंतर्गत घेराबंदी हेतु तैयार प्राथमिकता सूची से स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्य प्रमंडल वार 25-25 कब्रिस्तानो का प्राक्कलन 1 सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने हेतु कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल 1 एवं 2 को निर्देश दिया गया था, परंतु तकनीकी स्वीकृति प्रदत प्राक्कलन अभी तक अप्राप्त है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भू विवाद के कारण लंबित कब्रिस्तान घेराबंदी के संबंध में अपर समाहर्ता से मिलकर भूमि विवाद का निराकरण कर शीघ्र कार्य आरंभ कराएं।
6. जिलाधिकारी द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से मिलकर सभी योजनाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।

Related posts

महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

गिरफ्तारी की मांग को लेकर विभिन्न संगठनो के लोगो ने निकाला कैंडल मार्च

ETV News 24

साइबर क्राइमर को जेल

ETV News 24

Leave a Comment