ETV News 24
बिहारसुपौल

पटना उत्पाद विभाग की निशानदेही पर सुपौल पुलिस को मिली बड़ी सफलता

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

पटना उत्पाद विभाग की निशानदेही सूचना पर सुपौल पुलिस को एक कंटेनर एवं एक पिकअप वेन से भारी मात्रा में किया अंग्रेजी शराब बरामद।
दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर सुपौल पुलिस ने बरुआरी गांव से एक हरियाणा नंबर का छोटा कंटेनर एवं एक बिना नंबर बोलेरो पिकअप वेन जो फर्नीचर से लदा हुआ था।
उसके नीचे से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है।
हालांकि इस शराब की बरामदगी पटना उत्पाद पुलिस के निशानदेही से हो पाया है।
पटना उत्पाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की एक हरियाणा नंबर का छोटा कंटेनर एवं एक बिना नंबर की बोलेरो पिकअप वेन जिस पर घरेलू फर्नीचर का सामान लदा हुआ है। उसके अंदर भारी मात्रा में शराब लाया जा रहा है।
जिसको पटना उत्पाद पुलिस ने पटना से पीछा करते हुए सुपौल सदर थाना के बरुआरी गांव से बरामद कर लिया।
दोनों गाड़ी से कुल 1452,लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।
एक तरफ बिहार सरकार बिहार में पूर्णरूप से शराब बंद कर दिया है।लेकिन शराब माफिया बिहार में लगातार शराब का हेराफेरी करते रहते हैं।
शराब माफिया खुलेआम बिहार में शराब बंद कानून का धज्जियाँ उड़ा रही है।
आखिरकार शराब माफिया हरियाणा से शराब लेकर बिहार कैसे चले आए।
शराब माफिया पुलिस प्रशासन कानून को खुलेआम चुनौती दे रही है।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में शराब माफियाओं पर कब तक नकेल कसने में कामयाब होते हैं।
जो खुलेआम कानून को ताख पर रख कर बिहार में शराब लाने के लिए नए नए हथकण्डे अपनाते रहते हैं।
हालांकि प्रशासन पर भी सवाल खड़ा हो रहा है की इतनी दूर तय कर हरियाणा से शराब लेकर बिहार पहुंच गया।

Related posts

शराब के नशे मे एक गिरफ्तार

ETV News 24

अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल छिड़ककर 5 घर जलाया

ETV News 24

बिहार मे होगी पुनः एनडीए की जीत – राजेंद्र सिंह

ETV News 24

Leave a Comment