ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरुआरा रोड स्थित एक मुर्गी फॉर्म के पास गुरुवार की रात्रि एक कर्मी को सांप ने डंस लिया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरुआरा रोड स्थित एक मुर्गी फॉर्म के पास गुरुवार की रात्रि एक कर्मी को सांप ने डंस लिया।समस्तीपुर जिले के पूसा रोड स्थित गरुआरा चार मे एक मुर्गी फॉर्म पर एक कर्मी को साप ने दस लिया तो उसके पिता ने साप सहित अस्तपताल पहुंच गए!डॉक्टर से कहा सर इसी सांप ने मुझे काटा है, सांप को देखने के बाद कर्मी और डॉक्टर ने युवक का उपचार किया।आठ वाइल स्नेक बाइट इंजेक्शन दिए जाने के बाद युवक पूर्ण रूप से ठीक हो चुका है।घटना के संबंध में बताया गया है कि पूर्णिया जिला के रहने वाले विनोद लाल दास का पुत्र अमर दास गरूआरा गांव के दिलीप कुमार की मुर्गी फॉर्म पर काम करते हैं। गुरुवार रात वह अपने डेरा पर खाना बना रहे थे।इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर खत्म हो गया जिसके बाद वह गैस सिलेंडर लाने के लिए मुर्गी फॉर्म पर गए। उनके साथ उनका पुत्र अमन और एक और छोटा पुत्र भी साथ में था।विनोद लाल बताते हैं कि सिलेंडर लेने के बाद बाप बेटे मोबाइल की रोशनी जला कर लौट रहे थे। इसी दौरान मुर्गी फॉर्म के पास अचानक एक विषैले सांप ने उनके पुत्र अमन के बाएं पैर के तलवे में डस लिया।अमन द्वारा चिल्लाने पर उनके पिता विनोद घबराए नहीं उन्होंने तुरंत ही मोबाइल की रोशनी में एक डंडे के सहारे सांप को चाप कर पकड़ लिया जिसे बाद में जुटे लोगों के सहयोग से उसे एक बोरी में बंद कर दिया।मौके पर पकड़े गए सांप को लेकर विनोद लाल दास अपने पुत्र के साथ सदर अस्पताल आईएलाज के लिए पंहुचा अब स्वस्थ है!

Related posts

एकता युवा मंडल सैदपुर के कार्यालय पर एकता युवा मंडल सैदपुर के द्वारा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की 7वीं पुण्यतिथि मनाया गया

ETV News 24

विशाल पेड़ झोपड़ी सहित विद्यालय के दीवाल पर गिरा अपनी झोपड़ी में शरण लिए एक अंधेर की मौत

ETV News 24

शराब का साथ धंधेबाज गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment