ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

आर्म्स नवीकरण में लिए नहीं लगानी पड़ेगी दौड़

सासाराम संदीप भेलारी

रोहतास जिला के जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने आर्म्स नवीनीकरण में बदलाव किया है। इससे अनुज्ञप्तिधारियों को नवीनीकरण कराने में सहूलियत होगी। अब जिला शस्त्र दंडाधिकारी को आर्म्स के नवीनीकरण के लिए प्राधिकृत किया गया है। अनुज्ञप्तिधारियों को आर्म्स का नवीकरण कराने में विलंब नहीं होगा
आर्म्स दंडाधिकारी अन्नू कुमारी ने बताया कि नवीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए आवश्यक शुल्क तथा अन्य कागजातों के जांचोपरांत शस्त्र अनुज्ञप्तियों के नवीकरण के लिए जिला शस्त्र पदाधिकारी को प्राधिकृत किया गया है। अद्यतन नवीकरण की स्थिति में शस्त्र भौतिक सत्यापनोपरांत अपने स्तर से ही शस्त्र अनुज्ञप्तियों का नवीकरण करेगा। उन्होंने कहा कि विलंबित नवीकरण के मामलों में सर्वप्रथम अनुज्ञप्तिधारी अथवा उनके द्वारा धारित शस्त्र के विरूद्ध वाद लंबित होने अथवा नहीं होने के संबंध पुलिस प्रतिवेदन प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी से आदेश प्राप्त करने के उपरांत शस्त्र अनुज्ञप्तियों का नवीकरण किया जाएगा

Related posts

समस्तीपुर पुलिस की विशेष टीम के द्वारा 25,000 हजार का इनामी अपराधी दिलनवाज उर्फ नोसो गिरफ्तार

ETV News 24

जिला पदाधिकारी से शिकायत कल्याणपुर प्रखंड के मधुरापुर पंचायत स्थित हरिहरपुर हिंदी स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय की संपत्ति की अनियमितता करने को लेकर

ETV News 24

नगर परिषद के बाबजूद भी सड़कों का बुरा हाल , हालात अब यह है कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल

ETV News 24

Leave a Comment