ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

को-ऑपरेटिव बैंक में बकाया जमा करने पर 30 प्रतिशत की छूट

सासाराम संदीप भेलारी

को-ऑपरेटिव बैंक में बकायेदारों को पैसा जमा करने के लिए बैंक ने वन टाइम सेटलमेंट प्रोग्राम जारी किया है। इसमें बैंक से किसी भी तरह का लोन लेने वाले एनपीए खाताधारी को एक साथ पैसा जमा करने पर सूद की राशि में 30 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। यह स्कीम 28 फरवरी तक लागू रहेगा। राज्य सहकारी बैंक द्वारा वित्तीय स्थिति को देखते हुए एक साथ बकाया जमा करने वालों को छूट देने की राशि निर्धारित करके वन टाइम सेटलमेंट कार्यक्रम चलाने के मिले गाइड लाइन के बाद बैंक के एमडी प्रभाकर कुमार ने यह स्कीम जारी की है। उन्होंने बताया कि बैंक के बोर्ड से इसकी सहमति ले ली गई है। इसके साथ ही सभी शाखा प्रबंधकों व रिकवरी एजेंटों को भी यह जानकारी दे दी गई है। बैंक के किसी भी तरह के लोन लेने के बाद पैसा जमा नहीं कर पाने वाले एनपीए ग्राहकों के लिए यह स्कीम लागू किया गया है। हालांकि इससे बैंक को काफी नुकसान होगा। लेकिन, बकायेदारों को राहत देने और बकाया को एक साथ जमा कराने के लिए यह स्कीम चलाया गया है। इसमें बकायेदार पैक्स अध्यक्ष या किसी तरह के लोनधारी इसका लाभ ले सकते हैं। सासाराम-भभुआ सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक घाटे में चलने के बाद भी इस योजना को दोनों जिला में लागू कर दिया है। पैक्स अध्यक्ष को भी अपने क्षेत्र में बकायेदार किसानों को इसका लाभ लेने के लिए जानकारी देने को कहा गया है

Related posts

पांच दिवसीय श्रावणी झूला महोत्सव पतैली चंपाघाट ठाकुरबाड़ी प्रांगण में प्रारंभ

ETV News 24

अक्षय तृतीया से पूर्व राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए गैरसरकारी संगठनों ने उठाई मांग

ETV News 24

डालमियानगर आवासीय परिसर में विद्युत कनेक्शन शुरू

ETV News 24

Leave a Comment