ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पांच दिवसीय श्रावणी झूला महोत्सव पतैली चंपाघाट ठाकुरबाड़ी प्रांगण में प्रारंभ

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत पतैली पुर्वी पंचायत वार्ड सात स्थित चंपाघाट ठाकुरबाड़ी में श्रावणी झूला महोत्सव की शुरुआत दिनांक 8 अगस्त सोमवार से किया गया, विदित हो कि हर साल की भांति इस साल भी भगवान राधा कृष्ण को झूला झूलाने के लिए यह अयोजन किया जा रहा है जो श्रावण माह के पूर्णिमां के दिन समाप्त हो जायेगा, वहीं कथा वाचक श्री ओम प्रकाश शास्त्री जी अपने मुखार बिंदु से कथा सुना कर लोगों को राधा कृष्ण के जीवन लीला से अवगत कराने का काम कर पूरे वातावरण को भक्ति मय करते हैं, आयोजक ठाकुरबाड़ी के महंत श्री अवध बिहारी दास जी कहते हैं समूचे पतैली गांव के लोग इकट्ठा होकर इस महोत्सब में सहयोग करते हैं जिसके लिए सभी ग्राम वासी धन्यवाद के पात्र हैं राधे कृष्णा सबको दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की दें।
वहीं झूलन महोत्सव में दयाशंकर झा, अवधेश भंडारी, अर्जुन ठाकुर, बिरजू ठाकुर के साथ शंकर चौधरी, सीताराम चौधरी, नथुनी पंडित, टिप्लू चौधरी, उजियारपुर विधनसभा पूर्व विधायक प्रत्याशी दिनेश प्रसाद चौधरी, शिवदर्शन कुमार के साथ काफ़ी ठाकुर जी के भक्त गण डटे दिखे।

Related posts

टेंपो पलटी ,यात्री जख्मी, रेफर

ETV News 24

पिता के बनाये सड़क को बिहार विधान परिषद् सदस्य पुत्र डॉ तरुण ने किया उद्घाटन

ETV News 24

चाइल्ड लाइन, समस्तीपुर के सातवें स्थापना दिवस का आयोजन पटोरी मे संपन्न

ETV News 24

Leave a Comment