ETV News 24
दिनारादेशबिहाररोहतास

टेम्पू पलटने से एक की मौत 14 घायल

ब्यूरो चीफ रोहतास
सासाराम
रोहतास जिला के दिनारा प्रखंड के अंतर्गत नटवार थाना क्षेत्र के दिनारा से ब्रिक्रमगंज पथ में महरोड कृषि फार्म के पास बीचो बीच सड़क पर टेम्पो पलटने से जहां एक की मौत हो गई वहीं सात घायल हो गए। जबकि मौडिहरा गांव के पास टेम्पो पलटने से एक व्यक्ति की स्थति नाजुक बनी हुई तो सात घायलों को सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया। कुल चौदह घायलों का इलाज कराया गया इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नटवार से दिनारा जा रही टेम्पो महरोड कृषि फार्म के पास बीचोबीच सडक पर ट्रक के ओभर लैप करने से पलट गई। जिसमें में महरोड गांव निवासी स्व० बद्री साह के पुत्र अशोक साह (50) वर्ष की टेम्पो में दबने से सिर फटकर स्पाट मृत्यु हो गई। वहीं बराढीकला निवासी बृजबिहारी साह के पुत्र निरंजन कुमार,महरोड गांव निवासी लक्ष्मी सेठ के पुत्र मुन्ना कुमार,दो एएनएम दिनारा निवासी संतोष सिंह की पत्नी पुनम कुमारी, दिनेश पटेल की पत्नी प्रतिमा देवी,बसडीहा निवासी गौरी राम के पुत्र सत्यनारायण राम गंभीर रूप से घायल हुए जिसे पीएचसी दिनारा में दिखाने के बाद छोड दिया गया। वहीं मौडिहरा गांव के पास टेम्पो पलटने से उस पर सवार मिल्की गांव निवासी राजकुमार राम, मुन्ना राम, जितेन्द्र राम, उमाशंकर राम, राजेश्वर राम मुसवथ निवासी अरविंद कुमार अरिला रघुनाथपुर निवासी उमाशंकर राम घायल हुए जिसमें एक व्यक्ति की स्थति नाजुक बनी हुई है। जिसको नारायण अस्पताल जमुहार में इलाज कराया जा रहा था।वहीं बाकी लोगों को इलाज पीएचसी दिनारा में कराया गया।जिसमें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई

Related posts

मेट्रोराइज की तकनीकी खराबी को लेकर दिव्यांग परेशान बी डी ओ से शिकायत

ETV News 24

चालक ने मालिक के पेट में छुरा घोंपा, इलाज के दौरान मौत

ETV News 24

कूड़ा- कचडा और नाली- गली की समस्या बन रहा है देश के अनियन्त्रित वातावरण के प्रदूषण का कारण

ETV News 24

Leave a Comment