ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

कूड़ा- कचडा और नाली- गली की समस्या बन रहा है देश के अनियन्त्रित वातावरण के प्रदूषण का कारण

तिलौथू संवाददाता प्रीति कुमारी

स्वचछता ही हमारे जीवन का आधार है। ऐसे में अगर हम स्व्चछ रहेंगे तो सभी प्रकार के बीमारियों से निरोग रहेंगे। आज
देश के कोने कोने में नाली गली की समस्याओ से लोग दिन प्रतिदिन जूझते नज़र आ रहे हैं
ऐसे में किसी भी मुखिया, सरपंच और बड़े बड़े अधिकारियो का कोई भी ध्यान नहीं है। जब खुद के कार्यों का समय निकट आता है तो ऐसे में सभी लोग जितने के बाद लुप्त और मौन ही नज़र आते हैं
तो वहीं दूसरी ओर आपको बताते चलें की ऐसे में घरो के आस पास खुले में नाली का सही तरीके से इस पर अगर चर्चा नहीं किया गया तो लोग मलेरिया, डेंगू, आस्थमा और न् जाने कितने भयंकर वैश्विक महामारी के शिकार का कारण बनना पड़ेगा और उससे उत्पन् होने वाली दुर्गन्ध हमारे स्वास्थ और शरीर के लिए अत्यधिक हानिकारक है। तो वहीं दूसरी और पर्यावरण में बहुत ही तेजी गति से अनियंत्रित वातावरण को प्रदूषित करती है
जब की जन जीवन के लिए वातावरण को सुरक्षित रखना हमारा प्रथम कर्तव्य और नेतिक्त्व् है। लेकिन फिर भी सरकार का इस पर किसी भी तरह का कोई भी ध्यान नहीं है न् ही एक्शन लेती है न् ही कोई उपाय निकलती है, जब की उनलोगों को भी इसी समाज में रहना है
सरकार के साथ निश्च् योजना के तहत नाली गली का निर्णय भी लिया गया था लेकिन फिर भी ये योजना असफल रही
सरकार बस अपने फायदे के बहुत सारे योजनाओं का नाम देकर लोगों के सोचो और मनो को भटकाती है
सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द इसका कोई अच्छा सा उपाय निकालकर इस मामले को दूर करे
लेकिन उसके लिए सभी देशवासियो के मन में प्रेम, साफ सफाई की भावना होनी चाहिए।तभी जाकर यह देश स्वास्थ, स्वच्छ और परिपूर्ण बनेगा

Related posts

समस्तीपुर में शराब मामले में पांच साल सश्रम कारावास की सजा

ETV News 24

कोर्ट परिसर फायरिंग मामले में नाबालिग बदमाश को पुलिस ने उठाया, भेजा जुवेनाइल सेंटर

ETV News 24

समस्तीपुर:-भाकपा माले का प्रखण्ड स्तरीय अध्ययन शिविर संपन्न

ETV News 24

Leave a Comment