ETV News 24
तिलौथूदेशबिहाररोहतास

ठंड के बढ़ते कहर को लेकर बज़ारो में बढ़ने लगी है ऊनी कपड़ों की डिमांड

तिलौथू संवाददाता प्रीति कुमारी

रोहतास जिला में सर्दी के मौसम आते ही ऊनी कपड़ों का बाज़ार में गर्मी का माहौल बनता हुआ नज़र आ रहा है। हर तरफ कनकनी इतनी बढ़ गई है कि लोग ठण्ड से बचने के लिए तरह तरह के उपाय तलाशने लगे हैं। तिलौथू के मुख्य बाज़ार में आज ऊनी कपड़ो को लेकर पूरा माहौल गर्म रहा। इन दिनों बज़ारो में ऊनी कपड़ो में तेजी आ गई है तो वहीं दूसरी ओर कपड़ो को लेकर बज़ारो में काफी भीड़ को देखी गई जिसमें लोग सरकार के दिए गए गाइड लाइन का अनुपालन करते नहीं देखें गए
इन दिनों बाजारों में स्वेटर, मुफ्फ्लर्, चादर, ग्लोवेस्, रजाई और अन्य प्रकार के ऊनी कपड़ो की डिमांड काफी तेजी से बढ़ने लगी है, जिसको लेकर शहर के हर एक चौक चौराहे पूरी तरह से सज गई हैं
एक तरफ गरीब लव तबके के फुट पाथ पर ही ऊनी कपड़ो की खरीदारी कर रहे हैं क्योकि महंगाई में मानो जैसे आग लगी हो। इसीलिए गरीब के पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वह पैसो वाले ब्रांडेड शॉपिंग मॉल में जाकर कपड़ो की खरीदारी करें। इसीलिए वह कीसी न् किसी तरह से खुद को बचाने के लिए फुट पाथ पर लगी ठेले वालोंं से ही खरीदारी करते हुए नज़र आए। ठेले पर से कपड़ो की खरीदारी का कारण यह है कि उनके पास अपनी बज़ट देखते हुए कम दामों में उचित मूल्य मिल जाता है जो उनके लिए फायदेमंद होता है

Related posts

बुढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गए 5 बच्चे में, 2 सगे भाई बहन लापता, खोजबीन जारी

ETV News 24

अपराधियो ने गर्दन काटकर एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या

ETV News 24

ताजपुर में विधुत सुधार को लेकर जिला कार्यपालक अभियंता को माले ने दिया स्मार-पत्र

ETV News 24

Leave a Comment