ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा के द्वारा समाजा की हुईं बैठक एकजुटता होने का लिया संकल्प

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी को देखते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग को अनुपालन करते हुए अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी के द्वारा नगर क्षेत्र के महादेव नगर में रमेश चंद्रवंशी के अध्यक्षता में एवं संबोधित करते हुए प्रदेश उपाअध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रवंशी चुनाव पर विस्तार रूप से चर्चा की उन्होंने कहा कि संगठन को पंचायत अस्तर से विस्तार रूप से संगठन को मजबूत किया जाएगा बिहार कार्य प्रदेश कार्यकारिणी समिति पवन कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार मंत्री नहीं पद देने पर अति पिछड़ा में आक्रोश प्राप्त है चंद्रवंशी समाज में बिहार में सरकार के प्रति आंदोलन करने के लिए तैयार है जिस तरह केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा अति पिछड़ा वर्ग को मचोर्ने के काम किए हैं बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जरासंध महाराज जी उनके परिवार को धोखा देने के काम किए है कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सभी समाज मिलकर चंद्रवंशी समाज एक जुक्त होकर जवाब देने के लिए तैयार है मगध सम्राट जरासंध परिवार इस दौरान जिले से तमाम चन्द्रवंशी सहित प्रखंड सैकड़ों की संख्या में चन्द्रवंशी समाज कहार जाती के लोग एकजुट हुये एसोसिएशन के तहत नगर क्षेत्र के महादेव नगर में चन्द्रवंशी भवन में आयोजित जरासंध जी नाम को संबोधित करते हुए कहां की जिस तरह राह पर चलने की काम किए हैं उस तरह राह पर चलने के लिए हम लोग काम करेगे इस दौरान लोगों ने जरासंध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया मौके पर जुटे विभिन्न गांव से समाज के लोगों ने बताया की वर्षों पहले चन्द्रवंशी कहार जाती का इतिहास रहा है पुरे भारत वर्ष में इनका शासन था देश का नाम भारत शकुंतला पुत्र भरत के नाम पर ही देश का नाम भारत पडा था चन्द्रवंशी समाज कहार जाती के जरासंध को मगध सम्राट के नाम से जाने जाते थे आज भी राजगीर में उनका अखाड़े पर मेला का आयोजन होता उनका अखाडा देश का धरोहरों के रुप में जाना जाता है विगत कुछ वर्षो से चन्द्रवंशी समाज का बिखराव हो जाने से वह देश के राजनीतिक से दुर होते जा रहे है एकजुटता नही रहने से अपेक्षा का शिकार हो रहे हैं देश के राजनीति में फिर से अपना वर्चस्व लाने के लिये और समाज में अपनी भागीदारी के लिये एकजुटता दिखा रही ही है तभी समाज और राजनीति में अपनी भागीदारी मिल सकती है और समाज आगे बढेगा आज के युग में हर जगहो पर जातीयो का समीकरण ही हावी रहता है हर जाती के लोग एकजुट है जिसके कारण ही वह विकसित है । चन्द्रवंशी समाज का बिखराव के कारण लोग उनका सिर्फ इस्तेमाल कर रहे हैं बडे बडे राज नेते भले ही कहते हो जाती वाद से हटकर काम करे लेकिन यह सिर्फ कहने भर ही होता है अब समय आ गया है एकजुटता दिखाने का एक हो और अधिकार के लिये आगो बढो मौके पर सैकड़ों चंद्रवंशी मौजूद रहे।

Related posts

समस्तीपुर में बाजार से घर लौट रही महिला से छेड़खानी

ETV News 24

हंगमा कर रहा शराबी हुआ गिरफ्तार

ETV News 24

महागठबंधन के शिक्षा मंत्री भारत को नही मानते हिन्दू राष्ट्र : डॉ० मनीष

ETV News 24

Leave a Comment