ETV News 24
देशबिहारभोजपुर

भोजपुर में शादी समारोह के अवसर पर कोविड-19 की मिली सरकार से किसी गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर जिला के किसी भी गांव या शहर में सरकार द्वारा शादी समारोह में 100 व्यक्तियों की शामिल होने तथा मास्क लगाने के नियम को बनाया गया है किंतु सभी बरातों में देखा जा रहा है कि सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन को ताक पर रखते हुए मौज मस्ती लोग करते नजर आ रहे हैं यहां तक कि दूल्हा हो या दुल्हन बराती हो या घराती शादी कराने वाले पंडित हो या फिर कोई अन्य लोग किसी लोगों में सोशल डिस्टेंस या मास्क नहीं देखा जा रहा है कोविड-19 की खतरे को लोगों में अभी तक समझ नहीं आ रहा है किंतु बार-बार सरकार द्वारा जनहित में अखबार टीवी चैनल मोबाइल कॉल हर प्रकार से विज्ञापन यानी कि प्रचार प्रसार किया जा रहा है कोविड-19 से बचने के लिए फिर भी लोग अनजान बनकर हर नियम को तोड़ते हुए देखे जा रहे हैं गांव तो गांव है शहरों में पढ़े-लिखे अच्छे शिक्षित लोग भी कोविड-19 नियमों को भूलाकर बैंड बाजों में नाचते हुए देखे जा रहे हैं

Related posts

देसी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार जेल

ETV News 24

आजादी के अमृत महोतसव के उपलक्ष्य में वीर शहीद सैनिक के सम्मान में परिवार को मोमेंटो दिया गया

ETV News 24

स्मृति शेष संजय सिंह के सम्मान में श्रद्धांजलि शोक संकल्प सभा का किया गया आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment