ETV News 24
देशबिहारसमस्तीपुर

कार्यपालक सहायकों के चिर लंबित आधारभूत मांगों की पूर्ति होने के कारण

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले सहित पूरे बिहार के विभिन्न विभागों के कार्यपालक सहायक आज दूसरे दिन भी सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं, कार्यपालक सहायक के अवकाश पर जाने के कारण, rtps, लोक शिकायत, स्वच्छता, इंदिरा आवास, मनरेगा, आपदा, अनुमंडल, nic, सहित सभी कार्यालय बंद रहे। महा संघ गोप गुट के जिला सचिव श्री अजय कुमार द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2015 में संविदा कर्मियों के नियमितीकरण हेतु उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था, जिसके आलोक में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी संकल्प संख्या 12534/ 2018 दिनांक 17/9/2018 अट्ठारह के द्वारा अनुशंसा की गई परंतु आज तक उक्त अनुशंसा से कार्यपालक सहायकों को वंचित रखा गया है, हमारी सरकार से निम्न मांगे हैं 1. उच्च स्तरीय कमेटी की अनुशंसा को लागू किया जाए 2. सभी कार्यपालक सहायकों की सेवा नियमितीकरण करते हुए वेतनमान का लाभ दिया जाए 3. सरकारी सेवकों की भांति छुट्टी एवं अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाए 4. सभी विभागों के कार्यपालक सहायकों को एक समान वेतन एवं EPF लाभ दिया जाए 5. कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के प्रावधान को लागू किया जाए ।जिला अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि राज्य कमेटी के आह्वान पर इन दिनों के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो आगे और उग्र प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे मौके पर जिला सचिव रोहित गुप्ता उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, सुनील कुमार, अतुल कुमार, चंदन कुमार मिथिलेश कुमार, गौरव कुमार, अनिल कुमार, इंद्रमणि, गणित दास, पवन कुमार एवं अन्य मौजूद थे।

Related posts

अमन चैन की दुआ के साथ संपन्न हुई अलविदा जुमा की नमाज

ETV News 24

अमित कुमार, भाकपा-माले के चौथी बार चुने गए प्रखंड सचिव

ETV News 24

आखिर कौन कर रहा है फलों का कालाबाजारी

ETV News 24

Leave a Comment