ETV News 24
बिहाररोहतास

आखिर कौन कर रहा है फलों का कालाबाजारी

रोहतास

रोहतास जिला में सभी फल दुगुने मूल्य पर तिलौथू बाजार में मिल रहे हैं लोग दवा जैसा फल खरीद रहे हैं ताकि बजट बिगड़ न जाये। डेहरी फल के मुख्य से तिलौथू में सभी फल 50 रुपये अधिक मूल्य में बिक रहे हैं। बाजार में फल की कमी नही है। पर मूल्य इतना ज्यादा बढ़ने का कारण डेहरी के बड़े फल व्यापारी का मिलीभगत एवम फल का स्टॉक कर मूल्य बृद्धि का कारण बता रहे हैं। जहां तिलौथू में
सेव 160 से 240 रुपये प्रति किलो
अनार 120 से 160
आम 120 से 160
अंगूर 100 से 120
कीवी 2 पीस 160
नारियल डाभ 50 से 100 के बीच एक पीस
केला 40 से 60 रुपये दर्जन
सबसे सस्ता खीरा है जो 10 रुपये में डेढ़ किलो मिल रहा है।
तरबूज की बात करें तो 20 से 30 रुपये किलो। पर ये दोनों फल एनर्जी नही देते। शरीर मे पानी की मात्रा को संतुलित जरूर करते हैं
यही हाल कुछ मेडिकल वाले भी कर रहे हैं। प्रिंट से ज्यादा मूल्य लिया जा रहा है। यह बोल कर की दवा बाहर से मंगाए है स्टॉक नही है वैसे भी 90 प्रतिशत लोग दवा का नाम और मूल्य नही जानते। इसका फायदा खुदरा दुकानदार उठा रहे हैं

Related posts

समस्तीपुर में 4 दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुभारंभ

ETV News 24

जैविक खेती के लिए उत्पादक संगठन को 94 लाख प्रोत्साहन

ETV News 24

रोहतास में ठंड बढ़ी चौक चौराहों पर अब तक सरकार की नहीं जले अलाव

ETV News 24

Leave a Comment