ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

रोहतास में ठंड बढ़ी चौक चौराहों पर अब तक सरकार की नहीं जले अलाव

सासाराम संवाददाता अभिषेक सिंह

रोहतास जिले में दो दिनों से लगातार ठंड में बढ़ोत्तरी होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. अब शीतलहर की भी शुरूआत हो रही है. रविवार रात से ठंड और बढ़ गई है. पारा गिरने के चलते आम लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. पूरे दिन सर्द हवाएं चलने से हाड़ कंपा देने वाली ठंड के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रशासनिक स्तर पर अबतक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं शुरू किए जाने के चलते समस्या और बढ़ गई है. स्थाई दुकानों के अलावा फुटपाथों पर भी कंबल समेत गर्म कपड़ों की दुकाने सज गई हैं. सोमवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री एवं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है सोमवार को ठंड के कारण बाजारों में चहल-पहल कम रहा दोपहर में धूप निकलने के बाद लोग धूप का आनंद लेने बाहर निकले मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 1 हफ्ते तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं लोगों को रात में ठिठुरन भारी ठंड का सामना करना पड़ सकता है वहीं ठंड में अस्पताल में भर्ती मरीजों की भी परेशानी बढ़ गई है झुग्गी झोपड़ी व अन्य स्थानों पर रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है लोग ठंड से बचने के लिए इधर-उधर से लकड़ी आदि जलाकर अपने को बचाने की कोशिश कर रहे हैं अपने परिवार के साथ बैठकर आग का आनंद ले रहे हैं खासकर रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्थानों पर गुजर असर करने वाले लोग परेशान दिखे राहगीरों व फुटपाथ यों की भी मुश्किलें बढ़ गई है लोग अपने स्तर से लकड़ी प्लास्टिक आदि जलाकर ताप्ती रहे बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से राहगीरों फुटपाथ यू तथा आमजन के लिए चौक चौराहों अस्पताल परिसर रेलवे स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाती थी इस साल डेहरी ऑन सोन बिक्रमगंज अनुमंडल समेत अन्य स्थानों पर अब तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है

Related posts

औराईं गांव में जेई ने की जर्जर तार की जांच

ETV News 24

नौहट्टा थाना क्षेत्र के सियालदह सोन गांव में मारपीट को ले प्राथमिकी दर्ज की गई है

ETV News 24

कल्याणपुर समस्तीपुर दरभंगा राजकीय 50सड़क के थाना से पीछे वर्षा को लेकर मुख्य सड़क घ्वस्त हो गई है

ETV News 24

Leave a Comment