ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

लोजपा जिलाध्यक्ष का पहल, जेई मेन और नेट के परीक्षार्थियों को मुफ्त परीक्षा सेंटर तक पहुचाने की व्यवस्था

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला में कोरोना वायरस एवं संक्रमण बीमारी से बचते हुए लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने दूसरे दिन जेई मेन और नेट परीक्षा में भाग लेने बाले परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नही हो इसको लेकर पूरी तैयारी पहले से कर ली गई है गौरतलब है कि इमाम गजाली ने कहा कि परीक्षार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुई एवं छात्र छात्राओं को आईपीएस बनने का भगवान से प्रार्थना की जिससे जिला एवं देश का नाम रोशन हो गौरतलब है कि परीक्षार्थियों नेहा कुमारी ने भावुक होकर कहा कि इस विकट घड़ी में मेरे गार्जियन स्वरूप मोहम्मद इमाम गजाली जी को हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा कि आज तक ऐसा नेता नहीं देखने को मिला है जिस तरह हम लोगों को सेंट्रल तक जाने का व्यवस्था जो किए हैं मैं अपने दिल से शुक्रिया करती हूं आगे भी ऐसा करते रहे जो कि बच्चों के भविष्य बन सके इमाम गजाली ने छात्रा की वाणी सुनकर भावुक होकर कहा की हमें गर्व महसूस हुआ जिलाध्यक्ष ईमाम गजाली ने कहां की छात्र-छात्राओं को घर इसको लेकर अपने निजी खर्च से छात्रों को परीक्षा सेंटर भेजने को लेकर व्यवस्था किया है।इस मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से जेई मेन और नेट परीक्षार्थियों की जानकारी ले कर विभिन्न परीक्षा केंद्र तक पहुचाने की व्यवस्था किया गया है इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष ईमाम गजाली ने कहा कि लॉक डाउन के कारण गाड़ियों की कमी है साथ ही कुछ बाहन चल रहे है जिसके कारण परीक्षार्थियों को जाने में परेशानी हो रही है इसको लेकर यह छोटी सी पहल किया गया है जिलाध्यक्ष ईमाम गजाली ने कहा कि अभी तक 15 छात्रों द्वारा परीक्षा होनी की जानकारी दी जा रही है जिसे मुफ्त बस किराया,रहने खाने की व्यवस्था की गयी है वही उन्होंने कहा कि शेखपुरा से 8 जबकि कई प्रखंड से साथ परीक्षार्थी है जबकि अन्य लोगो को जैसे जैसे कैम्प की जानकारी मिल रही है लोग संपर्क कर रहे है जिलाध्यक्ष ईमाम गजाली ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच छात्र-छात्राओं और उनके अटेंडेंट को परीक्षा केंद्रों तक पहुचने में परेशानी नही हों जिसको लेकर शहर के दल्लू चौक के पास एक कैम्प का आयोजन किया गया ताकि लोग आसानी से पटना परीक्षा केंद्र तक पहुचने के लिए परेशान नही हो सके इस मौके पर दिलीप पासवान,शेखर पासवान दिलीप महतो निरंजन कुमार चंद्रवंशी सत्यम कुमार प्रदीप पासवान मुरारी शर्मा विकाश पासवान लोजपा जिला सचिव सहित दर्जनों लोजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

ब्रह्म विवाह उतम पवित्र संस्कार—सुनील कुमार

ETV News 24

बिहार से वापस हो रहे मजदूरों को कैट,रोटी बैंक,जिला उद्योग एवम वाणिज्य परिषद ने रेलवे के सहयोग से खाना,पानी और बच्चो के बीच बिस्कुट और टॉफी का वितरण किया गया

ETV News 24

शांति समिति की बैठक संपन्न

ETV News 24

Leave a Comment