ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

शांति समिति की बैठक संपन्न

सासाराम ( रोहतास)। दिनारा, भानस, नटवार थाना में रंग और उमंग का पर्व होली तथा शबेरात पर्व को लेकर दिनारा थाना, नटवार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें दिनारा थाना में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास, अंचलाधिकारी आदित्य कुमार सिंह के संयुक्त रूप से अध्यक्षता एवं सहायक अवर निरीक्षक उमेश राय, सहायक अवर निरीक्षक मो०इम्मतियाज इद्रिसी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों की शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जबकि नटवार थाना में अंचलाधिकारी आदित्य कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की ।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास अंचलाधिकारी आदित्य कुमार सिंह ने होलिका दहन कार्यक्रम और रंग गुलाल किस प्रकार से क्षेत्र में मनाया जाता है उसकी जानकारी गण्यमान्य लोगों से लिया। किसी प्रकार के खलल न हो पुरी निगरानी रखने की बात कही।वहीं होली पर्व मनाने को लेकर उत्पन्न होने वाली समस्या से अवगत कराया गया। बैठक को संबोधित करते हुए नटवार थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह कहा कि रंगों का त्योहार होली एवं सवेरात पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए। किसी के ऊपर जबरन रंग न डाला जाए इसे लेकर हम सभी को सजग रहना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि होली शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो इसको लेकर पुलिस पुरी तरह चौकनी रहेगा और किसी प्रकार की समस्या होने पर अभिलम्ब सूचना थाना को करने की बात कही गई। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्व खलल न डाले इसे लेकर थाना क्षेत्र में लगातार गस्ती दल के माध्यम से असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी।सभी से आपसी सदभाव और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई। एवं डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने की बात कही गई। दिनारा थाना में मौके पर रामवचन पांडेय,प्रदीप पांडेय,प्रो ० सरोज कुमार गुप्ता,नथुनी सिंह, श्रीराम सिंह, विजय वाष्र्णेय, मुखिया मुरलीधर दुबे, वशिष्ठ सिंह, चितरंजन दुबे, यदुवंश राय, सुनील कुमार, कमलेश पासवान जबकि नटवार थाना में ज्वाला सिंह, पप्पू राय,सुपन यादव, भागीरथी चौबे, संतोष सिंह,मो०इद्रिसी उपमुखिया,मो०कुरैशी,मल्लु ओझा सहित सभी समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे।_जिसका संचालन सुनील कुमार ने किया।

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय समेत पूरे थाना परिसर में गणतंत्र दिवस हर्ष व उल्लास के साथ धूम धाम से मनाया गया

ETV News 24

आयुर्वेद को कम एवं एलोपैथ को अधिक फायदेमंद सिद्ध करने की होड़ लगी हुई है–रवि पांडे भूषण

ETV News 24

शॉर्ट सर्किट से लगी आग हजारों की संपत्ति जलकर राख

ETV News 24

Leave a Comment