ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिहार से वापस हो रहे मजदूरों को कैट,रोटी बैंक,जिला उद्योग एवम वाणिज्य परिषद ने रेलवे के सहयोग से खाना,पानी और बच्चो के बीच बिस्कुट और टॉफी का वितरण किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर: छठ पूजा की समाप्ति पर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर बिहार से वापस हो रहे मजदूरों को कैट,रोटी बैंक,जिला उद्योग एवम वाणिज्य परिषद ने रेलवे के सहयोग से खाना,पानी और बच्चो के बीच बिस्कुट और टॉफी का वितरण किया गया।इस अवसर पर कैट के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया की बिहार संपर्क क्रांति से छठ पर्व कर वापस हो रहे करीब चार सौ मजदूरों के बीच आज कैट,जिला वाणिज्य एवम उद्योग परिषद और रोटी बैंक ने रेलवे के सहयोग से खाने का पैकेट,पानी और बच्चों के बीच बिस्कुट और टॉफी का वितरण किया गया।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव,कमांडेंट जे एस ए जानी,स्टेशन अधीक्षक विमल कुमार,कैट के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार के अलावा रमेश बोहरा,राकेश कुमार, ओम प्रकाश,ब्रजेश कुमार,राजेश सिन्हा,दीपक कुमार,आलोक कुमार,विकास,मृत्युंजय,कुंदन,सुशांत,कमलेश सिंह,सोनू,साहिल आदि उपस्थित थे।

Related posts

मिशन आरोग्य रक्षक के अंतिम दिन मुख्य अतिथि स्टेशन प्रबंधक ने बांटे मास्क एवं लोगो को टीकाकरण हेतु किया आग्रह

ETV News 24

समस्तीपुर के जितवापुर निवासी हरिश्चंद्र राय हत्याकांड का खुलासा

ETV News 24

शादी की एक वीं वर्षगांठ मनाई अतिथिओ ने दिया शुभकामनाएं

ETV News 24

Leave a Comment