ETV News 24
देशबिहाररोहतास

पहलेजा से 50 हाइवा डंप बालू हुआ जब्त

रोहतास जिला के पहलेजा से अवैध बालू के डंपिंग के खिलाफ मंगलवार को पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने कोयला डिपो क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। अवैध तरीके से डंप किये हुए 50 हाइवा बालू जब्त किया गया है। खनन विभाग व सीओ अवैध बालू डंप हुए जमीन के मालिकों पर भी प्राथमिकी दर्ज करेंगे
बताते चलें कि कोयला डिपो, पहलेजा, मनौरा, सखरा, भेड़िया, सुअरा समेत अन्य क्षेत्रों में अवैध बालू डंपिंग की सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी। मंगलवार की दोपहर एक रणनीति बनाकर एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव के नेतृत्व में खनन विभाग व पुलिस प्रशासन की टीम ने पहलेजा में जाकर कार्रवाई । बड़ी संख्या में पुलिस को देखकर बालू के कारोबारी भाग निकले।
पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो सोन व मुख्य नहर से अवैध तरीके से धड़ल्ले से बालू की निकासी करके ट्रैक्टर से ढुलाई की जा रही है। कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर अवैध बालू डंप किया गया है। दो माह पूर्व पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद अवैध बालू डंपिंग का सिलसिला थम गया था। लेकिन, एक बार फिर अवैध बालू कारोबारियों ने अवैध बालू की डंपिंग शुरू कर दी।
एसडीएम ने बताया कि 20 हजार सीएफटी डंप बालू जब्त किया गया है। किराये पर जमीन लेकर बालू डंप किया जा रहा था। वहीं, सीओ व अन्य कर्मचारी कोयला डिपो, पहलेजा व आसपास के भू स्वामियों की शिनाख्त कर रहे थे। इस मामले में खनन विभाग नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराएगा। मौके पर एएसपी संजय कुमार, खनन निरीक्षक रियाजुद्दीन अंसारी विकास कुमार, नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार व सीओ मोहम्मद शाहिद मौजूद थे।

Related posts

एसपी ने किया केंद्रीय अनुसंधान कक्ष का उदघाटन

ETV News 24

कोरोना योद्धा के रूप में अपना कर्तव्य निभा रहे है लैब टेक्नीशियन सनोज

ETV News 24

अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के नवनिर्मित जयनगर -जनकपूर (नेपाल)रेलमार्ग पर दौडी़ पहली ट्रेन

ETV News 24

Leave a Comment