ETV News 24
देशबिहाररोहतास

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के नए क्षेत्रीय अधिकारी ने किया योगदान

सासाराम
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय सासाराम में सत्यदेव वशिष्ठ ने क्षेत्रीय अधिकारी के पद पर योगदान दिया। मंगलवार को उन्होंने बैंक अधिकारियों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में बैंक की भूमिका को अहम बताते हुए उसके क्रियान्वयन पर बल दिया।
क्षेत्रीय अधिकारी को बुके देकर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वागत किया
पूर्व क्षेत्रीय अधिकारी व वर्तमान में रिकवरी ऑफिसर बीएन तिवारी ने कहा कि क्षेत्रीय अधिकारी सत्यदेव वशिष्ठ की गिनती राज्य में एक कुशल प्रशासक व कर्तव्यनिष्ठ बैंक अधिकारी के रूप में होती है। पटना में अपने पदस्थापन के दौरान इन्होंने कई विशिष्ट कार्य कर बैंक को आगे ले जाने का काम किया है।स्थानांतरण के बाद यहां क्षेत्रीय अधिकारी के पद पर पदस्थापित हुए है। इस मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता जिले के समस्त जनता को उनके अनुरूप बैंकिग सेवा प्रदान करना एवं जिले के ग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा एवं सरकारी योजनाओं का लाभ देना है। बैंक की प्राथमिकता कृषि, व्यवसाय, शिक्षा, मुद्रा, आवास, वाहन एवं एमएसएमई के तहत ऋण प्रदान कर यहाँ के जनता को स्वरोजगार में सहयोग प्रदान करना है। जीविका के तहत स्वयं सहायता समूहों को बैंकिग लिकेज कर ऋण मुहैया कराने के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक प्रतिबद्ध है। साथ ही साथ बैंक कि प्राथमिकता जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देना भी है। बताया कि जिले में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की 84 शाखाएं कार्यरत है, जिसके माध्यम से सुदूर क्षेत्रों तक बैंकिग सेवाएं प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर सासाराम मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक विकास कुमार के अलावा क्षेत्रीय कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

दिनारा और सुर्यापुरा में 17 करोड़ लागत राशि से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का होगा निर्माण

ETV News 24

बाढ़ राहत को लेकर की सर्वदलीय बैठक,17 अगस्त को डीएम को सौपेंगे ज्ञापन

ETV News 24

ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा सम्पूर्ण लॉक डाउन को लेकर पुलिस – प्रशासन ने किया लोगों को अलर्ट

ETV News 24

Leave a Comment