ETV News 24
Other

शराब के नशे में धूर्त सड़क पर मचा रहा था हुड़दंग,परेशान ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

त्रिवेणीगंज/सुपौल

रिपोर्ट:-बलराम कुमार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय बाजार स्थित पुरानी बस स्टैंड शाहिद चौक की है।
राज्यव्यापी मानव श्रृंखला होने से पहले ही शराब के नशे में तीन बाईक सवार व्यक्तियों ने बाजार में मचाई हुड़दंग।
परेशान ग्रामीणों ने सुपौल अररिया मुख्य सड़क मार्ग NH 327,ई को किया जाम।
स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही मोके पर पहुंचकर तीनों को किया गिरफ्तार।
बड़ी मशक्कत के बाद सड़क पर यातायात को किया चालू।
एक तरफ सुशासन बाबू शराब बंदी का ढिंढोड़ा पिटती है।
वहीं दूसरी तरफ खुलेआम सड़क पर शराब के नशे धूर्त मचाते हैं हुड़दंग।
जब शराब बन्द है तो फिर शराब कहां से आती है।
या तो सिस्टम फेल है।
या तो इस सिस्टम में खादी पोस,या प्रशासन की सम्मिलित होने की आशंका जताई जा रही है।
सरकार लाख दावे करती है लेकिन धरातल पर फेल होता नजर आ रहा है।
शराब बंदी हो या बाल विवाह या दहेज प्रथा, सभी फेल होता दिखाई दे रहा है।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की राज्यव्यापी मानव श्रृंखला किस हद तक सफल हो पाती है।

Related posts

सड़क एवं नाला निर्माण कार्य नगर अध्यक्ष पिकी कुमारी के द्वारा पूजा अर्चना कर प्रारम्भ किया गया

admin

पंखे से लटक नवविवाहिता ने की आत्महत्या

admin

कोरोना से निर्मल सिंह खालसा की मौत से शोक

admin

Leave a Comment