ETV News 24
Other

नवम पातिशाही गुरु तेग बहादुर तपोस्थली सासाराम से 8जून को ऐ तिहासिक गुरुद्वारों का दर्शन करने जत्था होंगी रवाना

रोहतास

नवम पातिसाही श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के पावन तपोस्थली सासाराम बिहार की धरती से तख्त सचखंड श्री हुजूर साहिब अवचलनगर नांदेड़ महाराष्ट्र, गुरुद्वारा नानक झिरा साहिब, बीदर कर्नाटक व गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ साहिब, ग्वालियर मध्य प्रदेश तथा अन्य ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शनार्थ जत्था 8 जून संघ्या 6 बजे सासाराम स्टेशन से दीक्षा भूमि एक्सप्रेस से रवाना होंगी। 10 से 18 जून तक ऐतिहासिक गुरुद्वारो का जत्था दर्शन करेंगी। दर्शन यात्रा के जत्थेदार सरदार बीरेंद्र सिँह, सरदार उदय सिंह, सरदार हरदयाल सिंह, सरदार सोनू सिंह, सरदार राज किशोर सिंह व सरदार बिकास सिंह है। जत्था 20जून को अंतिम दर्सन ग्वालियर से कर सासाराम वापस होंगी। यात्रा के दौरान सर्वत्र शांति अनुशासन की अपील की गयी है। किसी भी संघत द्वारा अवयवस्था करने की कोशिस की गयी तो उस संघत को चिन्हित कर आगे कभी भी यात्रा मे शामिल नहीं किया जायेगा। कार्यक्रम मे परिवर्तन का अधिकार ब्यवस्थापक को सुरक्षित है।

Related posts

“कोरोना से बचाव को लेकर सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन का असर मसौढी में नहीं रहा#@ Etv News 24”

admin

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अनुपलाल यादव, महाविद्यालय सभागार में स्कूली बच्चों ने किया नाट्य कला प्रदर्शन

admin

भोजपुरी फिल्मों की चुलबुली अभिनेत्री

admin

Leave a Comment