ETV News 24
Other

सड़क एवं नाला निर्माण कार्य नगर अध्यक्ष पिकी कुमारी के द्वारा पूजा अर्चना कर प्रारम्भ किया गया

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

नगर पंचायत टिकारी अंतर्गत मउ पैन से रकवा तक नाला एवं सड़क निर्माण कार्य नगर पंचायत के अध्यक्षा पिंकी कुमारी द्वारा पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया। नगर पंचायत टिकारी के लिए क्षेत्रीय विधायक श्री अभय कुमार सिन्हा के अनुसंसा पर नाले व सड़क के निर्माण की स्वीकृति नगर बिकाश बिभाग से दी गई थी। इसके निर्माण के लिए प्रकालित राशि 2 करोड़ 67 लाख रुपये रखी गई है। आये दिन बरसात के दिनों में नगर पंचायत के दक्षिण वाले क्षेत्र में जल जमाव की समस्या इसी नाले के कारण बनी रहती है, चुकी पानी का सही तरीके से निकास नहीं हो पाता है। उक्त निर्माण कार्य पूरा हो जाने से शहर के वार्ड संख्या 9, 10, 11, 12 व 13 के अधिकांश क्षेत्रों को इसका लाभ मिलेगा व जल जमाव से मुक्ति मिलेगी। पूर्व उपाध्यक्ष सह नगर के विधायक प्रतिनिधि अमित वर्मा ने बताया कि यह योजना काफी लाभदायक है। इसके स्वीकृति के लिए स्थानीय विधायक का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना ऐतिहासिक शहर टिकारी के लिए काफी लाभदायक होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसके अतिरिक्त मउ पैन की सफाई व निर्माण भी काफी आवस्यक है, जब तक मउ पैन का पूरी तरह से सफाई नहीं हो जाती है तब तक इसका पूरा लाभ आम नागरिकों को मिलना मुश्किल है। मालूम हो कि पिछले बरसात के दिनों में आये जलजमाव के कारण शहर के आधी आबादी जलमग्न हो गई थी तत्पश्चात विवेकानंद कॉलोनी में मउ पैन की चिन्हित स्थानों पर सफाई करवाई गई थी तब शहर से पानी निकाला जा सका था। नाले के निर्माण कार्य सुरु होने से स्थानीय नागरिकों में काफी उत्साह है। पूजा अर्चना में वार्ड पार्षद उपेंद्र कुमार कौशल, अध्यक्ष प्रतिनिधि हरिओम यादव, शिवनगर पंचायत के मुखिया सुबोध सिंह, जदयू नेता लाल बाबू सहित कई नागरिक शामिल थे।

Related posts

जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लॉक डाउन अनुपालन तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का लिया जायजा

admin

नाच गानों के बीच मां सरस्वती की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

admin

कोरोना से जंग में पुलिस दिखा रही दरियादिली, मजदूरों को उपलब्ध कराया भोजन

admin

Leave a Comment