ETV News 24
Other

BDO, ममता कुमारी,ने राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतु निकाली बाईक रैली

त्रिवेणीगंज/सुपौल

रिपोर्ट:-बलराम कुमार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित प्रखंड परिसर से आगामी 19 जनवरी 2020 को होनेवाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला,सफल बनाने को लेकर निकाली बाईक रैली।
BDO, ममता कुमारी ने बताया की बिहार राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में समाज के लिए महत्वपूर्ण बातें
जल जीवन हरियाली,तभी होगा जीवन खुशहाली।
बाल विवाह,जागरूकता।
नाबालिक की शादी पर रोक।
दहेज उत्पीड़न, महिला प्रताड़ित नहीं होगी।
नशा मुक्ति,समाज में सभी व्यक्ति खुशहाल रहे।
योजना की सफलता को लेकर बिहार राज्य में बनने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला,को लेकर BDO, ममता कुमारी,के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय से हरि झंडी दिखाकर निकाली बाईक जागरूकता रैली।
वहीं ममता कुमारी,ने स्कूटी लेकर बाईक रैली शामिल दिखी।
बाईक रैली में सम्मिलित मनरेगा PO, राजेश कुमार रौशन, ने भी भाग लिया।
उन्होंने बताया की 19,जनवरी को होनेवाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला,में बाल विवाह, नशा मुक्ति, दहेज उत्पीड़न, जल जीवन हरियाली, को सफल बनाने हेतु इसी माध्यम से जनता को जागरूक करने के लिए बाईक रैली निकाली जा रही है।
बाईक रैली में सैकड़ों व्यक्ति अपनी भागीदारी निभाई।
बाईक रैली में सैकड़ों की संख्या में शामिल व्यक्ति ने प्रखंड मुख्यालय से मुख्य बजार होते हुए रानीगंज सीमा, एवं जदिया मुख्य बजार से छातापूर सीमा,अनंतपुर चौंक से मधैपुरा सीमा,खटर चौक से प्रतापगंज सिमा, तक करीब 64 किलोंमीटर बाईक रैली तय कर पुनः प्रखंड वापसी।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी भी शामिल।
रैली में अवास सहायक, किसान सलाहकार, विकाश मित्र, रोजगार सेवक, टोला सेवक,एवं अन्य व्यक्ति सैकड़ों की संख्या में शामिल थे।

Related posts

प्रशासन व भु-माफियायाओं के मिलीभगत से किया गया धान का फसल बर्बाद: माले

ETV NEWS 24

जिले में एक ओर सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ लोग यातायात नियमों की अनदेखी करने से बाज नहीं आ रहे।

admin

शहर के सामाजिक कार्यकर्ता उमेश गुप्ता उर्फ टनटन का असमायिक निधन

admin

Leave a Comment