ETV News 24
देशबिहाररोहतास

अगरसीडिहरा में मुफ्त शिक्षा की जा रही संचालित

करगहर–बड़हरी ओपी क्षेत्र के अगरसीडिहरा पंचायत में युवा राजद जिला महासचिव सह पाल समाज शाहाबाद के युवा संरक्षक के सहयोग से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पंचायत के गरीब होनहार छात्रों का मुफ्त शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण पंचायत के छात्रों का भविष्य को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शिक्षकों के द्वारा दो शिप्ट में गरीब होनहार छात्रों को मुक्त शिक्षा दी,पहला शिप्ट सुबह सात बजे नव बजे तक और दुसरा शिप्ट ग्यारह बजे से एक बजे दिन तक प्राथमिक विद्यालय अमेहता में संचालित किया जा रहा है।प्रत्येक बैच में तीस छात्र के बैठने की व्यवस्था की गई है दो बैच मिलाकर कुल साठ छात्रों का शिक्षा दी जा रही है।इनके इस कार्य को पंचायत से प्रखंड तक सराहना कि जा रही है।मौके पर सरपंच कलावती देवी, पूर्व वार्ड सदस्य श्याम बिहारी,वार्ड सदस्य दुर्गावती देवी,प्रदीप पाल,बहादुर पाल,नथुनी पाल,शम्भु पाल,सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

अमझोर थानाध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार ने दिया अपना योगदान

ETV News 24

गांव ग्राम में विद्युत विभाग द्वारा फैलाया हुआ जाल क्षेत्रवासियों के लिए जान का जंजाल बन गया है

ETV News 24

निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर वीआईपी ने की बैठक – विवेक कुशवाहा

ETV News 24

Leave a Comment