ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

गांव ग्राम में विद्युत विभाग द्वारा फैलाया हुआ जाल क्षेत्रवासियों के लिए जान का जंजाल बन गया है

*क्षेत्र में आए दिन बड़े से बड़े दुर्घटनाओं के शबबअब तक क्षेत्र में कई व्यक्तियों के मृत्यु का कारण बन चुका है!*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर /सिंघिया :-इसके मद्देनजर आज एक बार फिर दिल दहला देने वाली दुर्घटना के शिकार बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला अंतर्गत नवगठित सिंघिया नगर पंचायत क्षेत्र के ग्राम खेरपुरा निवासी छब्बु दास का 31 वर्षीय पुत्र जय किशन अपने घर के छत के ऊपर साफ सफाई कर रहा था की अचानक छत के निकट से गुजरता हुआ बिजली विभाग के 11000 वोल्टेज का नंगा तार के चपेट में आ जाने के कारण काल के गाल में समाहित हो गयाहै

क्षेत्र में हृदय विदारक घटीत घटना के विरुद्ध बिजली विभाग के कारनामों से नाराज होकर ग्रामीणों ने एसएस 88 दरभंगा बहेरी सिंघिया पथ को बांस बल्ली से घेर कर यातायात को घंटो बाधित कर बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे

घटना की सूचना पाते ही सिंघिया थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक कुमार भुवन एवंअवर निरीक्षक ए के महाराज अपने दल बल के साथ तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक युवक को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजते हुए ग्रामीणों द्वारा बाधित यातायात को चालू करने का अथक प्रयास किया किंतु आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग द्वारा स्थाई निदान और मृतक के परिजनों को मुआवजा मिलने का आश्वासन मिलने तक सड़क जाम रखने का आह्वान कर रहे थे!
अंत में सिंघिया प्रखंड विद्युत कनीय अभियंता कुमार गौरव तथा सिंघिया थाना अध्यक्ष कृष्णकांत मंडल सिंघिया प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्ति धर सहित कई पदाधिकारिगणों ने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से समझा-बुझाकर बड़े ही मुशक्कल के साथ बाधित यातायात को चालू किया गया!

Related posts

तीरा गांव में खुशी की लहर आनंद प्रियदर्शी ने गांव का नाम किया रौशन

ETV News 24

डीएम इनायत खान ने सदर अस्पताल को किया औचक निरीक्षण – अधिकारी में हड़कंप

ETV News 24

बिक्रमगंज में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने पांच सूत्री मांग को लेकर किया अनिश्चितकालीन हड़ताल

ETV News 24

Leave a Comment