ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बिक्रमगंज में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने पांच सूत्री मांग को लेकर किया अनिश्चितकालीन हड़ताल

5 सूत्री मांग पर डटी सेविका-सहायिका

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। सोमवार को स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर केंद्र सरकार और बिहार सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए।अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। अनिश्चितकालीन हड़ताल की अध्यक्षता बिक्रमगंज प्रखंड के आंगनवाड़ी संघ की उपाध्यक्ष रेखा देवी ने किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी संघ की उपाध्यक्ष रेखा देवी ने बताया कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ दोहरी नीति अपनाते हुए सौतेलापन व्यवहार कर रही है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के शीर्ष नेताओं से झूठा वादा करती है। सरकार के द्वारा जो भी कार्य दिया जाता है उसे हम लोग निष्ठा पूर्वक पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं, चाहे वह कार्य मतदाता सूची में नाम जोड़ने का हो या टीकाकरण करने का या फिर पोलियो टीकाकरण व फाइलेरिया का दवा वितरण करने का कार्य हो । सीधे तौर पर उपाध्यक्ष रेखा देवी ने कहा कि जब तक सरकार हमारी पांच सूत्री मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक हम लोग सारे कार्य को पूर्ण रूप से बंद करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बने रहेंगे इसके बावजूद भी यदि सरकार बैठकर संघ के शीर्ष नेताओं से पांच सूत्री मांगों के संबंध में वार्ता नहीं करती है तो हम लोग भूख हड़ताल भी करेंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्री मांगों के संबंध में कहां की केंद्र सरकार सरकारी कर्मी का दर्जा देते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ग्रेड सी और ग्रेड डी में समायोजित करें । जब तक सरकारी कर्मचारी व कर्मी में समायोजन नहीं हो जाए तब तक सेविका को मानदेय के रूप में प्रतिमाह 25 हजार और सहायिका को 18 हजार रुपए सरकार भुगतान करें। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बिहार में भी ग्रेच्युटी भुगतान हो। बिहार सरकार द्वारा अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि 10 हजार रुपया सुनिश्चित किया जाए। योग्य सहायिका से सेविका बहाली हेतु 10 बोनस अंक देने का प्रावधान का लागू किया जाए । पर्यवेक्षिका तथा सेविका सहायिका के रिक्त सभी पदों पर अभिलंब सरकार बहाली करना सुनिश्चित करे। 16 मई 2017 एवं 20 जुलाई 2022 के समझौता के आलोक में लंबित मांगों को लागू किया जाय। यदि सरकार हमारे पांच सूत्री मांगों को लागू कर देती है तो हम लोग पुणे अनिश्चितकालीन हड़ताल को तोड़ते हुए अपने कार्य पर लौट आएंगे और यदि सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखते हुए हमारा संघ भी सरकार को सबक सीखा ने का काम करेगा। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका संघ की उपाध्यक्ष
रेखा देवी,संगीता सिंह, अनिता देवी, भगमानी देवी, लालती कुमारी बैजन्ती कुंवर, पुष्पा कुमारी, ज्योति कुमारी, सुधा कुमारी, मनभावती देवी, मनी कुमारी,ललिता देवी, शिल्पी कुमारी ,संगीता कुमारी, बिंदु कुमारी, कुसुम कुमारी, गीता देवी के अलावे काफी संख्या में सहायिका भी मौजूद थी।

Related posts

विद्यापतिनगर में नदी में मछली मारने के दौरान बिजली तार की चपेट में आने से दो मछुआरे में एक कि मौत एक लापता

ETV News 24

राजनीति मेरे पूर्वजों तथा मेरा पेशा नहीं—-पूर्व जिला पार्षद उर्मिला गुप्ता

ETV News 24

लोकसभा चुनाव 2024: विभिन्न थानों के वारंटियों और कांड में फरार कुल 63 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा

ETV News 24

Leave a Comment